अमरावती, 17 अगस्त . राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद ने मानसिक रूप से पहले ही हार मान ली है.
डॉ. बोंडे ने कहा, “जनता जानती है कि कांग्रेस और राजद चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही हार मान चुकी हैं. राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने यह मानसिकता बना ली है कि उन्हें हारना ही है. ऐसे में वे अपनी हार का ठीकरा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतदाता सूची पर फोड़ने का काम करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “अब वे चाहे जितनी भी रैलियां और यात्राएं निकाल लें, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा. जनता का पूरा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर है.”
डॉ. बोंडे ने कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की प्रवृत्ति है कि जब उन्हें चुनाव में हार मिलती है तो वे अपनी गलतियों को स्वीकार करने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को बदनाम करने लगते हैं.”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “जब राहुल गांधी की पार्टी चुनाव जीतती है, तब ईवीएम और वोटर लिस्ट सब ठीक होता है. लेकिन जब वे हार जाते हैं, तो अचानक ईवीएम खराब हो जाता है और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगते हैं.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा भारत की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की है. जब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में नहीं आता, तब वे न्यायपालिका को भी बदनाम करने लगते हैं.”
डॉ. बोंडे ने कहा कि जनता अब बहुत जागरूक है और वह इन झूठे प्रचारों में नहीं आने वाली. जनता का भरोसा देश के संविधान और प्रधानमंत्री मोदी पर अटूट है.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
Duleep Trophy 2025: ईशान किशन हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
Redmi Pad SE 4G का रिव्यू बजट फ्रेंडली टैबलेट चाहने वालों के लिए वरदान या सरप्राइज?
उम्मीद जगी है, घुघरौना बाबा को जल्द मिलेगा उनका स्थान – पार्षद इंद्रेश
Video viral: देशी भाभी ने साड़ी और घूंघट में शकीरा गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस की मच गया तहलका...
DU पेटेंट कोर्स एडमिशन 2025: आवेदन की आखिरी तारीख न करें मिस