कोलकाता, 7 मई . अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को यहां ईडन गार्डन में बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 179 के स्कोर पर रोक दिया.
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की तरफ से रहमानउल्लाह गुरबाज ने 11, सुनील नारायण ने 26 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 48 रन बनाये. अंगकृष रघुवंशी मात्र एक रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद ने नारायण को अपने कप्तान एमएस धोनी के हाथों स्टंप कराया और रघुवंशी को धोनी के हाथों कैच करा दिया.
मनीष पांडेय ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाये जबकि आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 38 रन बनाये. नूर ने रसेल और रिंकू सिंह के भी विकेट झटके. रिंकू सिंह नौ रन ही बना सके. रसेल ने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे.
रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होने वाले कप्तान रहाणे ने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए. नारायण ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया. मनीष पांडेय ने 28 गेंदों की अपनी संयमित नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. गुरबाज ने नौ गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा.
पिच से आज स्पिन को काफी मदद मिली है, ऐसे में चेन्नई के लिए यह लक्ष्य हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. देखना होगा कि दूसरी पारी में ड्यू आती है या नहीं. हालांकि केकेआर के पास नारायण, वरुण और मोईन अली की तिकड़ी भी है, ऐसे में अगर चेन्नई को मुकाबले में बने रहना है तो एक अच्छी और तेज शुरुआत भी करनी होगी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही कर पाया है ऐसा
भारत में नियोक्ताओं को 'रोल को रिडिजाइन' करने की रणनीति पर करना होगा काम: स्टडी
भारत को आंख दिखाने वालों को हम शांत करने में ज्यादा समय नहीं लगाते : मनोज झा
'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पीड़ितों के दर्द का प्रतीक, आतंकियों को दिया कड़ा संदेश: अंबादास दानवे
एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, संदिग्ध मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद