New Delhi, 5 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में पूर्ण शांति का संकल्प लिया है. 20 सूत्रीय समझौते पर उन्हें यकीन है लेकिन कहते हैं कि अगर हमास ने रोड़ा अटकाया तो उसका पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा.
सीएनएन के सवाल के जवाब में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास गाजा पर अपनी सत्ता और नियंत्रण छोड़ने से इनकार करता है, तो उसे “पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके सहयोगी बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बमबारी बंद करने के पक्ष में हैं, तो ट्रंप ने कहा: हां.
Sunday को प्रसारित साक्षात्कार में, ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पता चल जाएगा कि हमास शांति के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं.
ट्रंप की योजना के अनुसार, हमास को सभी 48 बंधकों को वापस करना होगा—जिनमें से लगभग 20 के बारे में इजरायल का मानना है कि वे अभी भी जीवित हैं. इसके बदले फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी, उसे सत्ता छोड़नी होगी और इसके साथ हथियार भी छोड़ने होंगे. इस प्रस्ताव पर नेतन्याहू ने हामी भर दी है.
हमास केवल तीन बिंदुओं पर सहमत हुआ है: सभी बंधकों की रिहाई, सत्ता का समर्पण और गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी. सूत्रों के मुताबिक, वह अन्य मुद्दों पर अपने मध्यस्थों के साथ बातचीत कर रहा है.
इस बीच इजरायली हमलों से हुए नुकसान को लेकर गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ा पेश किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 67,139 तक पहुंच गई है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने Sunday को एक बयान में कहा कि 7 अक्टूबर 2023 से गाजा पर इजरायली हमलों में 67,139 फिलिस्तीनी मारे गए और 169,583 अन्य घायल हुए हैं.
मारे गए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
मंत्रालय, जिसके आंकड़े संयुक्त राष्ट्र द्वारा आम तौर पर विश्वसनीय माने जाते हैं, ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ही कम से कम 65 फिलिस्तीनी मारे गए और 153 अन्य घायल हुए हैं.
टेलीग्राम पर अपनी पोस्ट में विभाग ने आगे कहा: कई पीड़ित अभी भी मलबे के नीचे और सड़कों पर हैं, क्योंकि एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल अब तक उन तक नहीं पहुंच पाए हैं.
–
केआर/
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज