उत्तरकाशी, 30 सितंबर . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले 10 दिनों से लापता राजीव प्रताप का शव 28 सितंबर को जोशियाड़ा बैराज की झील में मिला. उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौत की वजह बताई.
उत्तरकाशी की Police अधीक्षक सरिता डोभाल ने कहा कि राजीव प्रताप के परिजनों ने 19 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हमने cctv फुटेज की जांच की थी तो पता चला कि 18 सितंबर की रात को राजीव प्रताप दोस्तों के साथ थे. वे दोस्त की गाड़ी में गंगोरी की ओर गए थे. हमें रात 11.39 बजे जो फुटेज मिली, उसमें वह अकेले गाड़ी चलाते दिख हुए दिखाई दिए. अगले दिन हमें दुर्घटना स्थल पर उनकी कार मिली और 28 सितंबर को उनका शव मिला.
कोतवाली उत्तरकाशी में 19 सितंबर को राजीव प्रताप (36) की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. वे देहरादून के दीपनगर अजबपुर कलां के रहने वाले थे. इसके बाद Police ने गुमशुदा राजीव प्रताप की सकुशल बरामदगी के लिए तलाश अभियान चलाया. उत्तरकाशी शहर में लगे अलग-अलग स्थानों के cctv कैमरों की फुटेज को चेक किया गया तो राजीव प्रताप 18 सितंबर को रात 11.20 बजे बस अड्डा उत्तरकाशी व 11:38 बजे गंगोरी पुल क्रास करते दिखाई दिए.
उत्तरकाशी बाजार में लगे cctv कैमरों को चेक किया गया तो राजीव प्रताप रात 10.24 बजे बस स्टेशन उत्तरकाशी होटल चौहान में अपने दोस्त के साथ था. वह रात 11.22 बजे उजेली की तरफ दोस्त की अल्टो गाड़ी चलाते दिखा और अकेले ही कार ड्राइव कर रहा था. cctv फुटेज के अनुसार, रात 11.39 बजे उनकी गाड़ी गंगोरी पुल क्रॉस की और गंगोरी से आगे लगे पेट्रोल पंप के कैमरे देखने पर अल्टो मनेरी की तरफ जाते नहीं दिखाई दी.
गंगोरी के निकट स्यूणा गांव के पास भागीरथी नदी में 19 सितंबर को एक कार दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पायी गई. वाहन गंगोरी व गरमपानी के बीच गंगोत्री हाईवे से करीब 50-55 मीटर नीचे भागीरथी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. दुर्घटना स्थल के पास से पहाड़ी पर कार मालिक का बैग और गाड़ी के टूटे शीशे मिले हैं. वाहन नदी में बहकर दुर्घटनाग्रस्त स्थल से करीब 300 मीटर आगे मिला है. Police और एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को चेक किया तो यह वही गाड़ी थी जिसे राजीव चला रहा था.
गाड़ी में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. Police ने 20 सितंबर को आल्टो कार को बीच नदी से बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में चेक किया तो गुमशुदा की एक चप्पल कार में मिली. कार में चाभी लगी हुई थी, जो ऑन कंडीशन में थी. इसके बाद Police ने अपनी जांच और तेज कर दी.
इसी क्रम में उत्तरकाशी के जोशियाडा बैराज में 28 सितंबर को Police, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीम को एक शव मिला. परिजनों ने शव की शिनाख्त गुमशुदा राजीव प्रताप के रूप में की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि राजीव की डेड बॉडी पर मारपीट संबंधी कोई निशान नहीं पाए गए हैं. उसके शरीर के चेस्ट एब्डोमेन हिस्से में कुछ आंतरिक चोटें हैं, जो दुर्घटना के समय आना संभव है, जिससे मृत्यु होना संभव बताया गया है.
अभी तक की जानकारी में 18 सितंबर की रात्रि में राजीव अपने दोस्त के साथ उत्तरकाशी बस अड्डे, चौहान होटल आया. खाना खाने के बाद राजीव अपने दोस्त की अल्टो कार (यूके 10डीएक्स 4391) लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी की ओर निकल गया था. जब वह वापस नहीं लौटा तो अगले दिन 19 सितंबर को उसके दोस्त द्वारा उक्त संबंध में डायल 112 व राजीव के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. परिजनों की तहरीर पर Police द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर राजीव की गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर गहन तलाश शुरू की गई. मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है. जो भी तथ्य सामने निकलकर आते हैं, उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
डीकेपी/
You may also like
5 October 2025 Rashifal: इन जातकों को रविवार को मिलेगा व्यापार में लाभ, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
IMD का रेड अलर्ट: इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल!
क्या है रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य, क्या खेल पाएंगे 2027 विश्व कप? अजीत अगरकर का ऐसा जवाब
AUS vs IND 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में मिलनी चाहिए थी जगह
अक्टूबर में ऐसी बारिश क्यों? जानें यूपी के मौसम का चौंकाने वाला सच!