सिवान, 19 जुलाई . बिहार में पिछले एक महीने में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच Saturday को सिवान में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने आए युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
घटना सिवान जिले के महादेव थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है. Saturday को बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव के हृदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार सिवान शहर में देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने पहुंचा था. रवि वीटू मॉल से कपड़े की खरीदारी कर बाहर निकला, तो वहां पर पहले से मौजूद कुछ लड़कों ने उसे बुलाया और वीटू के सामने वाली गली में ले जाकर चाकू मार दी.
चाकू लगने के बाद रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. रवि के साथ मौजूद दोस्त उसे सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए. लेकिन, तब तक रवि की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद रवि के गांव वाले सिवान सदर अस्पताल शव लेने के लिए पहुंचे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी. लेकिन, ग्रामीण शव पुलिस से छीनकर गांव पहुंच गए. गांव वालों ने बड़हरिया सिवान मुख्य मार्ग को 5 घंटे तक जाम कर दिया.
सिवान जिले के एसपी मनोज तिवारी को जब जानकारी मिली, तो वह घटना स्थल पर पहुंचे. एसपी रास्ता खाली करवाना चाहते थे. लेकिन, गांव वाले सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन सड़क खाली करने को तैयार हुए. इसके बाद शव को सिवान के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
उन्होंने बताया कि यह आपसी रंजिश का मामला है, जिसमें रवि को बुलाकर चाकू मारा गया है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लड़के के चाचा का कहना है कि गांव से निकलने से पहले रवि का गांव के ही कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था. रवि ने बता दिया था कि वो देवघर जाने के लिए कपड़े खरीदने जाएगा. उसे वहीं मारने की धमकी लड़कों ने दी थी और उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
–
पीएके/एबीएम
The post सिवान : देवघर जाने के लिए कपड़ा खरीदने निकले युवक की चाकू मारकर हत्या first appeared on indias news.
You may also like
Upcoming IPO: NBFC ला रही है 254 करोड़ रुपये का इश्यू, प्राइस बैंड 150-158 रुपये, चेक करें डिटेल्स
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां, किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्मˏ
Boney Kapoor ने बिना एक्सरसाइज के घटाया 26 किलो वजन, नई तस्वीरों में देख पहचानना होगा मुश्किल
Health Tips: रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली का करे सेवन, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदे
MCX पर टेक्निकल एरर के कारण 1 घंटे से अधिक समय तक ट्रेडिंग ठप, ट्रेडर्स और निवेशक हुए परेशान