रायचूर, 22 जुलाई . कर्नाटक के रायचूर जिले में विषाक्त खाना खाने से एक परिवार के छह सदस्यों में से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन का इलाज चल रहा है. मौत की सही वजह फोरेंसिक जांच और मृतक के पोस्टमॉर्टम परीक्षण के बाद ही पता चलेगा.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सिरवारा तालुका के के. थिम्मापुरा गांव के एक परिवार में पति रमेश, उनकी पत्नी पद्मा, नागम्मा, दीपा, कृष्णा और एक बेटी रहती थी.
परिवार ने रात के समय खाना खाया और सो गए. सुबह जब सभी जगे तो सबकी तबीयत खराब हो गई, उन सबके पेट में दर्द शुरू हुआ. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लिंगसुगुर सरकारी अस्पताल भेजा गया. उस समय, पिता रमेश (38) और बेटी नागरत्ना (8) की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं पत्नी पद्मा, दीपा, कृष्णा और एक बेटी को इलाज के लिए रायचूर के रिम्स अस्पताल भेजा गया. दीपा की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी पद्मा, कृष्णा और एक बच्चे का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
संदेह है कि तीनों की मृत्यु जहरीला खाना खाने से हुई है. मौत का सही कारण बेल्लारी फोरेंसिक लैब से आने वाली रिपोर्ट और मृतक के पोस्टमॉर्टम परीक्षण के बाद पता चलेगा.
रिम्स के जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विजयशंकर ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को संभवतः फूड प्वॉइजनिंग हुई होगी. पिता और बेटी की मौत लिंगसुगुर सरकारी अस्पताल में हुई, जबकि दूसरी बेटी दीपा की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. बाकी दो बच्चों और मां का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगी.
–
एएसएच/जीकेटी
The post कर्नाटक : रायचूर में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा appeared first on indias news.
You may also like
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता
आज का तुला राशिफल, 23 जुलाई 2025 : करियर में आर्थिक लाभ मिलेगा, रिश्तेदारों से हो सकता है विवाद
Stocks to Buy: आज Swiggy और India Cements समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षणˏ
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्माˏ