जालंधर, 23 मई . पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाते हुए अपने ही विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम जालंधर के अशोक नगर स्थित ‘आप’ विधायक के आवास पर छापेमारी करने पहुंची, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभी उनसे पूछताछ जारी है.
विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी राजनीतिक शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए जालंधर नगर निगम के जरिए लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए. इसके बाद इन नोटिस को खत्म करने के लिए उनसे पैसे की मांग की जाती थी. पैसे मिलने के बाद वे इन नोटिस को स्वत: खत्म करा दिया करते थे. इस मामले में रमन अरोड़ा के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी संलिप्त थे. अब ये सभी अधिकारी भी विजिलेंस टीम के रडार पर आ चुके हैं. विजिलेंस टीम ने रमन अरोड़ा के घर से प्रिंटर और नोट गिनने की मशीन भी जब्त की है.
पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विजिलेंस विभाग की तरफ से की गई इस कार्रवाई को लेकर से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को रमन अरोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं. उनके अलावा, कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी यह शिकायत मिली थी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है. निश्चित तौर पर हमारी सरकार ने इस कार्रवाई के जरिए यह साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो, हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे, चाहे उसकी राजनीतिक साख कितनी भी बड़ी क्यों न हो.
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एक बात स्पष्ट हो जानी चाहिए कि कोई अपना हो या पराया, अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन के परिणामस्वरूप हुआ. ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी भ्रष्टाचार को कतई स्वीकार नहीं कर सकती.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और अकाली दल तो लोगों को डराते थे कि आपके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आप हमें पैसे दो, हम आपको छोड़ देंगे. यही नहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो यहां तक कहा था कि मेरे पास 60 ऐसे विधायकों की सूची है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन उनकी मजबूरी देखिए कि वे आज तक किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस हमेशा से ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही थी और रही बात भाजपा की, तो वह किसी की सुनती ही नहीं है. लेकिन, आम आदमी पार्टी में ऐसा नहीं होगा. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में विश्वास रखते हैं.
–
एसएचके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
Suzlon Energy के शेयरों में तेजी, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
सेहत के लिए हानिकारक: ये 5 खाद्य पदार्थ दोबारा गर्म करके न खाएं