बीजिंग, 21 सितंबर . 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा का उच्च-स्तरीय सप्ताह शुरू होने वाला है. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के पत्रकार के साथ एक लिखित साक्षात्कार में, संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव ली जुनहुआ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र सभी सदस्य देशों को संवाद में शामिल होने, संघर्षों को रोकने और वैश्विक चुनौतियों पर कार्रवाई का समन्वय करने के लिए एक मंच प्रदान करता है और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की आधारशिला है.
ली जुनहुआ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति, सुरक्षा और सतत विकास को बढ़ावा देने में केंद्रीय भूमिका निभाता है. संयुक्त राष्ट्र यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न देश सामूहिक रूप से संकटों का सामना कर सकें, जिससे संघर्ष का जोखिम कम हो और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिले.
ली जुनहुआ ने कहा कि आज तक, संयुक्त राष्ट्र चार्टर में शांति, सहयोग और सामूहिक सुरक्षा जैसे सामान्य आदर्शों के प्रति सभी देशों की सबसे मौलिक प्रतिबद्धता समाहित है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकार को बनाए रखना वैश्विक मानदंडों को बनाए रखने, बहुपक्षवाद की रक्षा करने और संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, महामारी और तकनीकी जोखिमों सहित अंतर्राष्ट्रीय खतरों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने जो चुनौतियां हैं, वे राष्ट्रीय सीमाओं से परे हैं और इनके लिए अधिक मजबूत बहुपक्षवाद, एकजुटता और सहयोग की आवश्यकता है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल को तैयार भारतीय टीम, टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला
झाड़ोल पुलिस की कार्रवाई : म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ अभियुक्त गिरफ्तार
Boycott भारत-पाक क्रिकेट मैच... पहले टीवी तोड़ी, अब बीच सड़क पर किया ऐसा काम, मुस्लिम युवक का अनोखा विरोध
गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की फर्जी क्राउड फंडिंग, UP ATS ने भिवंडी से तीन को किया गिरफ्तार
'GST बचत उत्सव' की चर्चा के बीच PM मोदी को याद आई वो बात... 2014 के उस लेख में ऐसा क्या है?