Next Story
Newszop

झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, 24 में से 20 जिलों में नए उपायुक्त

Send Push

रांची, 26 मई . झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य के 24 में से 20 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया. कई जिलों में उप विकास आयुक्त के पदों पर भी नई तैनाती की गई है.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. 2012 बैच के आईएएस अजय नाथ झा को बोकारो का नया उपायुक्त बनाया गया है. वह फिलहाल रांची में आदिवासी कल्याण आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं.

2014 बैच के आईएएस और वर्तमान में निदेशक बागवानी के पद पर कार्यरत फैक अक अहमद मुमताज को रामगढ़ के उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है. 2025 बैच के आईएएस आदित्य रंजन धनबाद के उपायुक्त होंगे. वह वर्तमान में झारखंड सरकार के आईटी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे 2015 बैच के आईएएस रामनिवास यादव का गिरिडीह का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि इसी बैच के आईएएस गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर उपायुक्त के पद पर भेजा गया है.

निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत 2017 बैच के आईएएस शशि प्रकाश सिंह हजारीबाग के उपायुक्त बनाए गए हैं. निदेशक पर्यटन के रूप में पदस्थापित 2015 बैच की आईएएस अंजलि यादव को गोड्डा में उपायुक्त के रूप में पोस्टिंग दी गई है. गुमला के उपायुक्त 2016 बैच के आईएएस कर्ण सत्यार्थी को पूर्वी सिंहभूम का नया उपायुक्त बनाया गया है. इसी बैच के आईएएस रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार को पश्चिमी सिंहभूम में इसी पद पर तैनात किया गया है.

झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी की सीईओ कंचन सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है. वित्त विभाग में निदेशक अंकेक्षण निदेशालय के पद पर कार्यरत 2017 बैच के आईएएस प्रेरणा दीक्षित को गुमला उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है.

कृषि विभाग के निदेशक के पद पर तैनात रहे इसी बैच के आईएएस कुमार ताराचंद को लोहरदगा का उपायुक्त बनाया गया है. झारक्राफ्ट की निदेशक कीर्तिश्री जी. को चतरा में उपायुक्त के पद पर पोस्टिंग दी गई है. कोडरमा में उप विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत 2018 बैच के आईएएस ऋतुराज को उसी जिले में उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी बैच की आईएएस और झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक समीरा एस. को पलामू का नया उपायुक्त बनाया गया है.

2018 बैच के आईएएस रवि आनंद को जामताड़ा उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसी तरह रांची के उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव को गढ़वा का उपायुक्त बनाया गया है. जिन जिलों के उपायुक्तों को हटाने के बाद कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है, उन्हें रांची में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

एसएनसी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now