New Delhi, 19 सितंबर . आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध Saturday को है. यह श्राद्ध उन लोगों के लिए किया जाता है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 9 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
चतुर्दशी श्राद्ध को ‘घट चतुर्दशी’, ‘घायल चतुर्दशी’, और ‘चौदस श्राद्ध’ भी कहा जाता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध उन पितरों के लिए किया जाता है, जिनकी अकाल मृत्यु (जैसे दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या आदि) हुई हो. स्वाभाविक मृत्यु वाले पितरों का श्राद्ध इस तिथि पर नहीं किया जाता. इस श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितर परिवार को सुख, समृद्धि, यश और लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं.
इसी के साथ ही, यह दिन Saturday का है, जो शनिदेव को समर्पित है.
अग्नि पुराण में उल्लेखित है कि Saturday का व्रत रखने से साधक को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है. यह व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के Saturday से शुरू किया जा सकता है.
मान्यताओं के अनुसार, सात Saturday व्रत रखने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा भी मिलती है.
सूर्य पुत्र शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को जल से स्नान कराएं, उन्हें काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं. रोली, फूल आदि चढ़ाने के बाद जातक को शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
इसके साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए और राजा दशरथ की रचना ‘शनि स्तोत्र’ का पाठ भी करें और ‘शं शनैश्चराय नम:’ और ‘सूर्य पुत्राय नम:’ का जाप करें.
मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. हर Saturday को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और छाया दान करना (सरसों के तेल का दान) बेहद शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मकता भी दूर होती है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनियाभर में मचाया गदर, सिर्फ 6 दिनों में छाप डाले इतने करोड़
बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान की चुप्पी से NDA में बढ़ी बेचैनी, सीट बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार
क्रिकेट के मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने वाले धोनी असल जीवन में बने पायलट, अब आसमान में दिखाएंगे हुनर
अयोध्या जाने का प्लान है? रुकिए! रामनगरी में आज भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का पूरा हाल
12th Indian Bike Week 2025: दिसम्बर में होगा धमाकेदार आगाज, KTM समेत कई कंपनियां पेश करेंगी नई बाइक्स