पटना, 21 अप्रैल . भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज हमेशा ही दुनियाभर में भारत को बदनाम करने का काम करते हैं.
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी को लेकर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के युवराज हमेशा दुनियाभर में भारत को बदनाम करने का काम करते आए हैं. जिस पार्टी ने 60 साल तक देश में राज किया हो और जब वही पार्टी चुनाव हारती है तो उस पर चिंतन नहीं करती है. साथ ही वह ये नहीं सोचते हैं कि जनता ने उन्हें क्यों नकारा है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है, जो सिर्फ एक परिवार तक सीमित होकर रह गया है. राहुल गांधी सिर्फ अपने विदेशी दौरों के दौरान भारत और उसकी संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं. वह कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं तो कभी चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार को चलाया है.”
भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए बिहार में है क्या? न उनका नेता है, न नीति है और उनकी नीयत में भी खोट है. जब-जब कांग्रेस ने यहां पर किसी का समर्थन किया है तो उनके आने से बिहार में सिर्फ जंगलराज आया है. बिहार के लोग विकास चाहते हैं और जेडीयू-भाजपा की गठबंधन सरकार ने शानदार काम किया है.
उन्होंने आगे कहा, “केंद्र और राज्य सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रही है. अगले पांच साल भी बिहार के लिए महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि जिस तरह से यहां पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रेल समेत अन्य क्षेत्रों में काम हुआ है, वो सराहनीय कदम है. मुझे उम्मीद है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.”
अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के बिहार प्रेम से सब वाकिफ हैं. उन्होंने बिहार के विकास का खास ख्याल रखा है और मखाना बोर्ड का भी गठन किया गया. इसके अलावा, बिहार में गंगा नदी पर पुल बनाने, रेलवे लाइनें बिछाने और सड़क मार्ग का विस्तार करने का काम किया गया. बिहार को बड़ी सौगातें मिलती रही हैं और पीएम मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार राज्य को आगे ले जाने का काम करते रहेंगे.”
अपने बिहार दौरे के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती देशभर में मनाई गई. साथ ही भाजपा सरकार के दौरान पंच तीर्थ बनाकर बाबा साहेब को सही सम्मान देने का काम किया गया और हमारी पार्टी के समर्थन से ही उन्हें भारत रत्न देने का काम किया गया. मगर, 2012 में कांग्रेस ने एनसीईआरटी की किताबों में नेहरू को अंबेडकर को कोड़े मारता हुआ दिखाया था. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस की सोच ये बताती है कि वह दलित और अंबेडकर विरोधी पार्टी है. इतना ही नहीं, नेहरू ने अंबेडकर को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया और उन्हें चुनाव हराने का काम किया गया.”
अनुराग ठाकुर ने निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सारी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है और कांग्रेस ने हमेशा उसका अपमान किया है.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
ट्रंप की हाल की घोषणाओं के बाद और भी अहम है जेडी वेंस की भारत यात्रा, व्यापार को लेकर पीएम मोदी...
बेंगलुरु: वायुसेना के लड़ाकू पायलट और उनकी पत्नी पर सरेआम हमला
विद्युत तंत्र फेल, भीषण गर्मी छुड़ा रही आमजन के पसीने
नशे में डूबी पाकिस्तानी लड़कियां, देखिए टॉप प्राइवेट स्कूल की 4 छात्राओं ने क्या किया…; ι
टीएसएच में ईडब्लूएस के 250 बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण