New Delhi, 29 अक्टूबर . बिहार में कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट पर इस बार राजद प्रत्याशी बृज किशोर बिंद और जदयू उम्मीदवार मोहम्मद जमा खान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले चुनाव में जमा खान ने बृज किशोर बिंद को 24 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. पांच साल बाद ये दोनों नेता एक बार फिर चुनाव मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं.
2020 के चुनाव में बृज किशोर बिंद भाजपा की टिकट पर, जबकि मोहम्मद जमा खान बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस सीट पर कब्जा करने के लिए जदयू ने विधायक जमा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, राजद ने भाजपा से आए बृज किशोर बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.
2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की. भाजपा की ओर से बृज किशोर बिंद ने चुनाव जीता था. बृज किशोर बिंद इस बार विधानसभा चुनाव से पहले राजद में शामिल हो गए हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में जमा खान और बृज किशोर की अच्छी पकड़ है. दोनों नेताओं ने इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. जमा खान की जहां मुस्लिम इलाकों में पकड़ है, तो वहीं बृज किशोर की हिंदू इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है.
हालांकि, स्थानीय विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है. लोगों का मानना है कि स्थानीय विधायक इलाके में नहीं आते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
चैनपुर विधानसभा में कुल जनसंख्या 557692 है. इसमें कुल मतदाता 333388 हैं. इनमें पुरुष मतदाता173980 हैं,, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 159407 है,, जबकि थर्ड जेंडर का एक वोटर शामिल है.
चैनपुर एक पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र है, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी और आर्थिक चुनौतियां प्रमुख हैं. यहां पर बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इसके अलावा, यहां पर अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं, लेकिन बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से किसानों को जूझना पड़ता है.
स्थानीय लोगों का मानना है कि समस्याएं तो काफी ज्यादा हैं. Government को यहां पर अच्छी सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है. रोजगार के लिए Government को कुछ ठोस कदम उठाने होंगे, जिससे युवाओं को पलायन न करना पड़े.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने 'लाड़ली बहना' योजना के लाभार्थियों को गाय देने का प्रस्ताव रखा

Ghosi Assembly Seat: क्या जगदीश शर्मा की घोसी पर अरुण कुमार का बेटा कर लेगा कब्जा? 38 साल तक रहा एक ही परिवार का राज

मध्य प्रदेश 70वां स्थापना दिवस 'अभ्युदय मध्य प्रदेश' के रूप में मनाएगा

एकˈ पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15 बातें कभी मत भूलना﹒

विनोद मेहरा की पर्सनल लाइफ रही बेरंग, इस अभिनेत्री को नहीं दिला सके पत्नी को दर्जा




