New Delhi,12 जुलाई . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव बिहार चुनाव से पहले इंडी अलायंस में शामिल दलों को एकजुट करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत आज महागठबंधन कॉर्डिनेशन कमिटी बैठक हुई. वहीं तेजस्वी यादव पर पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को बिहार बंद के दौरान अपमानित करने का भाजपा की तरफ से आरोप लगाया गया. अब तेजस्वी के गठबंधन के दलों को एकजुट करने के प्रयास पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रहार किया.
बता दें कि हाल ही में एनडीए की ओर से तेजस्वी यादव पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया था, जब पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को बिहार बंद के दौरान आयोजित धरना प्रदर्शन से अलग कर दिया गया था.
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के दलों को एकजुट करने के प्रयासों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या प्रयास कर रहे हैं? यह घमंडियों का गठबंधन है.
से बातचीत के दौरान अजय आलोक ने तेजस्वी यादव और इंडी अलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद, और अन्य दल में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है, जो अंततः एक समझौते में बदल जाएगी. आलोक ने इन दलों को घमंडियों का गठबंधन, वोट कटवा पार्टी, फ्रॉड पार्टी और जंगल राज वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि अंदर जो खिचड़ी बन रही है, वह सभी जानते हैं.
आईआईएम कलकत्ता में हुए बलात्कार मामले पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. वहां अब कानून-व्यवस्था का कोई मतलब नहीं रह गया है. लोग पुलिस को या तो टीएमसी का गुंडा या टीएमसी का एजेंट समझते हैं. वहां पूरी तरह अराजकता है. भारतीय जनता पार्टी लोगों के साथ खड़ी है. हर संघर्ष में हमारे कार्यकर्ता वहां होते हैं. चुनाव में जनता वोट से जवाब देगी.
भारत की न्याय व्यवस्था को लेकर सीजेआई बीआर गवई के बयान पर अजय आलोक ने कहा कि न्यायपालिका में सुधारों की लगातार कमी रही है, और सुधार नितांत आवश्यक है. हर क्षेत्र में सुधार की जरूरत है. न्याय प्रक्रिया में सुधार की हमेशा जरूरत होती है. उनके बयान का हमें स्वागत करना चाहिए.
वन नेशन, वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो फेक्ट हैं कि 15 साल तक इसी विधि से चुनाव होते रहे हैं. बाद में एक परिवार की वजह से इसे वापस लिया गया. इस पर चर्चा हो रही है, धीरे-धीरे इस पर सहमति भी बन रही है.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक first appeared on indias news.
You may also like
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदेˈ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: रहस्य और जांच
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा