New Delhi, 6 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही India निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर भी उपचुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. उपचुनावों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को नतीजे जारी होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जम्मू-कश्मीर, Rajasthan , Jharkhand, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और Odisha में उपचुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट, Rajasthan की अंता, Jharkhand की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और Odisha की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे.
Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Monday को बडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गांदरबल से ही विधायक रहने का निर्णय लेते हुए, साफ कर दिया है कि वह अपने पुश्तैनी निर्वाचन क्षेत्र से अब बाहर जाकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. अदालत द्वारा सजा होने के बाद कंवर लाल मीणा को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता चली गई. इसकी वजह से Rajasthan का अंता विधानसभा क्षेत्र रिक्त हो गया.
रामदास सोरेन के निधन से Jharkhand के घाटशिला, मगंती गोपीनाथ के निधन से तेलंगाना के जुबली हिल्स क्षेत्र, डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन से पंजाब के तरनतारन, लालरिंतलुआंगा सैला के निधन से मिजोरम के डम्पा और राजेंद्र ढोलकिया के निधन से Odisha के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र रिक्त हुए.
सात राज्यों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में उपचुनाव होंगे, जहां 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी.
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.
–
डीकेपी/
You may also like
IND vs WI: सिर्फ 10 रन और... कपिल देव की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे रविंद्र जडेजा, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए ऐसा
खुशखबरी किसानों के लिए! PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, राजस्थान के 80 लाख किसान होंगे लाभान्वित
15 साल की लड़की के पेट से` निकला 2Kg का बालों का गुच्छा, 6 साल से खा रही थी अपने हेयर
न्यूजीलैंड के खिलाफ म्लाबा ने रचा इतिहास, महिला विश्व कप में कभी न हुआ था ऐसा
झारखंड: घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू