नई दिल्ली, 1 जुलाई . बुधवार, भगवान गणेश और बुध ग्रह का दिन माना जाता है. इस दिन गणेश जी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. बुद्धि, वाणी और व्यापार में वृद्धि होती है.
स्कंद पुराण के अनुसार बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करने और व्रत रखने से बुद्धि, ज्ञान और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इसके अतिरिक्त, बुधवार का व्रत करने से बुध ग्रह से संबंधित दोष भी दूर होते हैं. व्रत शुरू करने के लिए आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें. एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें, फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) की ओर मुख करके आसन पर बैठें.
इसके बाद श्री गणेश को दूर्वा और पीले पुष्प अर्पित करें, साथ ही बुध देव को हरे रंग के वस्त्र चढ़ाएं. पूजा के दौरान श्री गणेश और बुध देव के “ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ. निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥” मंत्रों का जाप करें. फिर व्रत कथा सुनें और उनकी पूजा करें. अंत में, श्री गणेश को हलवे का भोग लगाएं और फिर श्री गणेश व बुध देव की आरती करें. उसके बाद आरती का आचमन करें.
पूजा समाप्त होने पर भोग को प्रसाद के रूप में सभी में बांट दें. शाम के समय फलाहार से व्रत का पारण करें. गरीबों को दान करें. इस दिन मांस-मदिरा का सेवन, झूठ बोलना, किसी का अपमान करना, बाल या दाढ़ी कटवाना और तेल मालिश करना वर्जित माना गया है. व्रत का उद्यापन 12 व्रतों के बाद किया जाता है.
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि (सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक) 2 जुलाई को पड़ रही है. इसी दिन चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे.
दृक पंचांगानुसार, 2 जुलाई को सप्तमी तिथि सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगी, फिर उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त नहीं है और राहु काल का समय 12 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 02 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.
–
एनएस/केआर
The post बुद्धि, ज्ञान प्राप्ति के लिए करें बुधवार का व्रत, जानें विधि और लाभ! first appeared on indias news.
You may also like
करियर राशिफल 2 जुलाई 2025 : बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में गणपति होंगे मेहरबान, इन 5 राशियों की होगी अच्छी खासी कमाई, देखें कल का करियर राशिफल
शनाया कपूर के लिए विक्रांत को-स्टार ही नहीं 'मेंटर' भी
गूल्येल्मो मार्कोनी की क्रांतिकारी खोज ने दुनिया बदल दी
गजब! 4 के शतक, एक का तिहरा शतक, टीम ने ठोक डाले 820 रन, टूटकर चकनाचूर हुआ 126 साल पुराना अद्भत रिकॉर्ड
Murder Of Live In Partner: झगड़ा होने पर भोपाल में सचिन नाम के युवक ने लिव इन पार्टनर रितिका की हत्या की, दोस्त के घर शराब पीने के बाद किया खुलासा