Next Story
Newszop

गांधीनगर में सहकारी अग्रणियों की कार्यशाला का होगा आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे मार्गदर्शन

Send Push

गांधीनगर, 19 अगस्त . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल Wednesday को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत गांधीनगर में आयोजित होने वाले सहकारी अग्रणियों की कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 ‘सहकारिताएं एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती हैं’ थीम के साथ मनाया जा रहा है. इसका लक्ष्य सहकारी क्षेत्र में समावेशी, टिकाऊ और लचीले ढांचे तथा संगठनों का निर्माण करना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश भर में ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र के साथ यह अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष मनाया जा रहा है. इस संदर्भ में राज्य के सहकारिता, पशुपालन, गौ संवर्धन और मत्स्योद्योग विभाग ने इस कार्यशाला का आयोजन किया है.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में 20 अगस्त को सुबह 11:00 बजे गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

इस अवसर पर कृषि मंत्री राघवजी पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा, सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल उपस्थित रहेंगे.

इसके अलावा, गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजयभाई पटेल, इफको के चेयरमैन दिलीपभाई संघाणी और गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के चेयरमैन अशोकभाई चौधरी भी इस कार्यशाला में भाग लेंगे.

इस एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य भर की जिला मध्यस्थ सहकारी बैंकों के निदेशक, जिला दूध उत्पादक सहकारी संघ के निदेशक और गुजकोमासोल एवं खेती बैंक के निदेशक सहित राज्य के सहकारी नेता भी हिस्सा लेंगे.

सहकारिता मंत्रालय ‘सहकारिताएं बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं’ थीम के साथ संयुक्त राष्ट्र-अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (आईवाईसी)-2025 मना रहा है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में आयोजित आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया था. मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप समावेशी, सहभागी और सतत विकास को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कई पहल और कार्यक्रम शुरू किए हैं.

एफएम/

Loving Newspoint? Download the app now