नोएडा, 5 जुलाई . दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब मौसम विभाग (आईएमडी) ने 6 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जुलाई को दोपहर, शाम और रात में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
6 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी दी है कि दिन भर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की घटनाएं दर्ज हो सकती हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार की गंभीर चेतावनी (रेड या ऑरेंज अलर्ट) नहीं दी गई है. 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. इस दिन ह्यूमिडिटी का स्तर सुबह 85 प्रतिशत और शाम को 65 प्रतिशत के आसपास रहेगा, जिससे मौसम में भारी उमस बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा और मध्यम बारिश की संभावना है. कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं 8 से 10 जुलाई के बीच भी गरज के साथ बारिश या तूफानी वर्षा की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहेगा. 11 जुलाई को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम सुहावना बना रहेगा लेकिन नमी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे खुले स्थानों पर बिजली चमकते समय सावधानी बरतें, बेवजह बाहर निकलने से बचें और वाहन चलाते समय सतर्कता रखें.
हालांकि एक तरफ बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न होगा.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
'दिलावर अंकल, प्लीज…' पत्र लिखकर बच्चों ने शिक्षा मंत्री से की भावुक अपील, मदन दिलावर से की स्थाई स्कूल की मांग
Government job: नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अप्लाई करने का मौका
श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री पहुंचे सुल्तानगंज
UP: बुआ के लड़के की ही बिगड़ गई बहन पर नियत, घर में ही दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, अब पड़ गए...
Crime : चलती ऑटोरिक्शा में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास, ड्राइवर की खौफनाक हरकत, जानें मामला