बीजिंग, 21 जुलाई . हाल ही में चीन ने शहर के निर्माण कार्य पर सर्वोच्च स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आधुनिक जन शहर की अवधारणा पेश की.
इस अवधारणा का केंद्र मानव को शहर के विकास के केंद्र में रखना है यानी शहर जन सेवा करता है और शहरी निर्माण जनता पर निर्भर है.
ध्यान रहे इतिहास में चीन ने कई बार शहरी कार्य सम्मेलन आयोजित किया है. हर एक बार ऐसा सम्मेलन चीन के शहरी निर्माण का नए दौर में प्रवेश करने के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.
इस साल के सम्मेलन में यह माना गया है कि चीन का शहरीकरण तेज वृद्धि के चरण से स्थिर विकास के चरण में बदल रहा है और शहरी विकास को पैमाने के विस्तार से गुणवत्ता की उन्नति की ओर चलना चाहिए. इसके लिए इस सम्मेलन में आधुनिक जन शहर का लक्ष्य निर्धारित किया गया. आधुनिक जन शहर की विशेषताएं सृजन, रहने का अनुकूलन, सुंदरता, लचीलापन, सभ्यता पर आधारित होनी चाहिए.
इस सम्मेलन में कहा गया कि अब शहर का पैमाना और शहर की संख्या बढ़ाने के बजाए शहर का बेहतर प्रबंधन करना चाहिए. शहर के अपडेट और शहरों के समूह के समायोजन के माध्यम से बड़े शहर की समस्याएं दूर की जाएंगी और मकानों के जीर्णोद्धार तथा विभिन्न पाइप लाइनों के बदलाव से पुराने रिहाइशी कॉलोनियों की गुणवत्ता उन्नत की जाएगी.
इस सम्मेलन में बड़े शहर, मध्यम व छोटे शहर और काउंटी व कस्बे के तालमेल विकास पर बल दिया गया ताकि बड़े व छोटे शहरों के सहयोग से एक स्वस्थ व्यावसायिक पारिस्थितिकी बन जाए.
शी चिनफिंग ने कहा कि क्षेत्रीय समन्वित विकास की रणनीति चीनी शहरों के क्लस्टर की गुणवत्ता व कुशलता की उन्नति का स्तंभ है.
उल्लेखनीय बात है कि इस सम्मेलन में शी चिनफिंग ने शहरों में परंपरागत संस्कृति संभालने पर खास जोर लगाया. उन्होंने शहरों के अपडेट में हर शहर की पुरानी सांस्कृतिक जड़ अच्छी तरह सुरक्षित करने की मांग की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post आधुनिक जन शहर के निर्माण पर जोर दे रहा चीन appeared first on indias news.
You may also like
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप`
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे`
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित, वरना हो सकता है गंभीर नुकसान`
हजारों में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल, जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर`