Next Story
Newszop

चाईबासा कॉलेज के युवा शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, आठ माह पहले हुई थी शादी

Send Push

जमशेदपुर, 21 अगस्त . झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में Thursday को आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आने से सनसनी फैल गई.

परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा के रहने वाले चाईबासा कॉलेज के युवा व्याख्याता रोहन श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर जान दे दी. दूसरी ओर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्टेशन रोड में एक लेथ मशीन ऑपरेटर नारायण कुमार मंडल ने भी खुदकुशी कर ली.

दोनों घटनाएं Wednesday देर रात की हैं, जिसकी जानकारी Thursday को सामने आई.

चाईबासा कॉलेज के युवा व्याख्याता रोहन श्रीवास्तव की शादी आठ माह पहले हुई थी. Wednesday की रात उन्होंने पत्नी से चाय बनाने को कहा और खुद कमरे में चले गए. जब पत्नी चाय लेकर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार दस्तक के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो अंततः दरवाजा तोड़ा गया. रोहन पंखे से लटकते मिले. कमरे में ड्रेसिंग टेबल के आईने पर ‘सॉरी मोटो’ लिखा था, जबकि उनके तलवे पर ‘मनी’ शब्द अंकित था.

पुलिस का मानना है कि यह निजी संदेश हो सकता है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. हाल ही में शादी करने वाले रोहन आमतौर पर खुशमिजाज स्वभाव के थे. अचानक इस कदम से परिवार और परिचित हैरान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. यहां 35 वर्षीय नारायण कुमार मंडल रोज की तरह काम से लौटने के बाद खाना खाकर कमरे में सोने गए. देर रात पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वे गमछे से फांसी पर लटके पाए गए. आनन-फानन में उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Thursday सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. नारायण अपनी पत्नी, दो बच्चों और माता-पिता के साथ रहते थे. लोगों के अनुसार, नारायण नशे के आदी थे और तनाव में रहते थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now