Mumbai , 20 अगस्त . महाराष्ट्र विधानसभा और Lok Sabha चुनाव 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर फैली एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. चुनाव से जुड़ी भ्रामक जानकारी साझा करने के मामले में नागपुर पुलिस ने विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (सीएसडीएस) के एक अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में First Information Report दर्ज की है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब संजय कुमार ने 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं की जानकारी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे चुनाव आयोग ने भ्रामक और गलत बताया.
नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए लिखा, “संजय कुमार द्वारा Lok Sabha 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा 2024 से संबंधित 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आंकड़ों को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि चुनाव से जुड़ी जानकारी केवल चुनाव आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट से ही लें.”
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागपुर पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इनमें धारा 175 (सरकारी आदेश की अवहेलना), धारा 353(1)(बी) (लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना), धारा 212 (अपराधी को संरक्षण देना) और धारा 340(1)(2) (गलत जानकारी देना या छिपाना) शामिल हैं. इन धाराओं के तहत संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की मंशा से झूठी और भ्रामक जानकारी साझा की, जिससे न केवल जनता में भ्रम की स्थिति बनी, बल्कि यह संभावित रूप से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी माना जा सकता है.
इस पूरे मामले ने साफ कर दिया है कि चुनावी समय में अफवाहों और फेक न्यूज को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर उधमपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण, टिकटिंग सिस्टम में सुधार जल्द : जितेंद्र सिंह
मजेदार जोक्स: सूरज किस ओर उगता है?
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टेˈˈ बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के
Raj Thackerey Meets Devendra Fadnavis After BEST Election: बेस्ट चुनाव में शून्य सीट पाने के बाद राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत में होगा बदलाव?
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरेंˈˈ हैं सबूत