देहरादून, 29 अगस्त . उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से कई क्षेत्रों में आपदा की स्थिति बनी हुई है. आपदा राहत और बचाव कार्यों को लेकर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. प्रदेश के अन्य स्थानों में पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी तक आपदा की स्थिति है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है. हमने समीक्षा की है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. जब भी हमने Prime Minister Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के लिए मदद मांगी है, तो हमको भरपूर समर्थन मिला. प्रदेश सरकार की ओर से क्षति का आकलन किया जाएगा. साथ ही Government of India की टीम भी आएगी और क्षति का आकलन करेगी.
देश में कांग्रेस और राजद की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से Prime Minister मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर सीएम धामी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बिहार और देश के लिए ठीक नहीं है. पीएम Narendra Modi के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का प्रयोग राजनीति की मर्यादा का पतन ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारी सम्मान पर प्रहार है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी.
इस बीच Chief Minister पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं और वे 30 अगस्त को राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं के संबंध में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वे 31 अगस्त को सुबह 09:55 बजे New Delhi के भारत मंडपम में आयोजित भारत ग्लोबल इंडस्ट्रीज फोरम कॉन्क्लेव-2025 में प्रतिभाग करेंगे.
–
डीकेपी/
You may also like
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुली: द पावरहाउस का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म, 30 करोड़ का आंकड़ा पार