हुबली, 12 जुलाई . केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ‘रोजगार’ के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के माध्यम से 10 सालों में 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा. इसी के तहत Saturday को ‘रोजगार मेला’ से अलग-अलग सेक्टर में नए भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं.
संघीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा नवीनीकृत ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने Saturday को कर्नाटक के हुबली में दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से आयोजित ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “मैं ये नहीं कहूंगा कि सब ठीक हो गया है, लेकिन अच्छे से लोगों को रोजगार मिल रहा है.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “रोजगार मेले से सरकारी कार्यालयों और संस्थानों समेत अलग-अलग सेक्टरों में भर्ती हुए नए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह 16वां रोजगार मेला है और अब तक 7.22 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. ईपीएफओ में अब तक 23.73 करोड़ नए उम्मीदवारों का पंजीकरण हो चुका है.”
उन्होंने कहा, “रोजगार की दर तेजी से बढ़ रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर, सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग पर काम किया जा रहा है. अप्रैल से जून तक सभी आईफोन भारत में ही बनाए गए. आने वाले दिनों में भारत दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का केंद्र होगा और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”
प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भारत एक युवा देश है. देश में युवाओं की संख्या बढ़ रही है. भारत की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है, जो इसे विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बनाती है. नई नौकरियों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था का विकास होगा.
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Saturday को ‘रोजगार मेले’ के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. ये नव-नियुक्त युवा रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय समावेशन और औद्योगिक विकास समेत कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.
–
डीसीएच/केआर
The post अब तक 7.22 लाख युवाओं को मिला रोजगार, देश बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब: प्रल्हाद जोशी first appeared on indias news.
You may also like
छत्रपति शिवाजी के 12 किले विश्व धरोहर में शामिल, लोगों ने मनाया जश्न
रोजगार मेले में सबसे ज्यादा नौकरी रेलवे विभाग में दी गई : दिलीप कुमार
पश्चिम बंगाल : पुलिस कस्टडी में भेजा गया जोका कथित बलात्कार मामले का आरोपी, राजनीतिक बयानबाजी तेज
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, अहम दिशा-निर्देश दिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल