Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे.
इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है, जबकि चिराग पासवान की अध्यक्षता में दिल्ली में लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड की बैठक रखी गई है. इसी बीच, पूर्व Chief Minister और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बयान दिया है कि जितनी सीटें मिलेंगी, उतने पर ही लड़ेंगे.
एनडीए में सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में बैठक है, हम वहीं जा रहे हैं. आखिरी फैसला वहीं होना है. एनडीए के घटक दलों के नेता दिल्ली गए हैं. इसलिए हम भी जा रहे हैं. जेपी नड्डा, जिन्होंने कहा कि ‘सब कुछ फाइनल हो गया’, पर जीतन राम मांझी ने कहा, “वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अगर वह बोल रहे हैं तो उनकी बात को मानना पड़ेगा.”
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए सीटों की मांग पर जीतन राम मांझी ने कहा, “हम अनुशासित लोग हैं. जो सीटें मिलेंगी उन्हीं पर रहेंगे.’
इस बीच, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने Patna में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठकें कीं. समिति ने हमारी मौजूदा सीटों और 2020 में हारे हुए निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्राथमिकता वाले पैनल तैयार किए. बिहार चुनाव समिति ने पैनल को अंतिम रूप दिया, जिस पर दिल्ली में दिन भर चर्चा जारी रहेगी. उसके बाद Sunday को केंद्रीय चुनाव समिति में सूची को रखा जाएगा.”
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. केंद्रीय नेतृत्व एक साथ बैठेगा और अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा करेगा.
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी का कहना है कि सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ति की ओर है. सभी घटक दलों के नेता बातचीत कर रहे हैं. पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “बिहार में एकतरफा चुनाव है. लोगों का मन-मिजाज बना हुआ है. वह एनडीए गठबंधन और नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट देने वाले हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री
भारत के गौरवशाली अतीत से युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाएंगी रंग मंच व अन्य कलाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र के ग्वालियर में पकड़ाए आठ बांग्लादेशी, 12 साल से एयरबेस के पास से रह रहे थे