बेंगलुरु, 4 जुलाई . नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में हिस्सा लेने पहुंचे 2016 ओलंपिक के रजत पदक विजेता केन्या के जूलियस येगो ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में 90 मीटर थ्रो आसानी से फेंका जा सकता है. साथ ही उन्होंने ग्रेनेडियन स्टार एंडरसन पीटर्स सहित कई शीर्ष एथलीटों के टूर्नामेंट से हटने पर निराशा जताई.
दो बार के विश्व चैंपियन पीटर्स को प्रतियोगिता से कुछ दिन पहले टखने की चोट के कारण विश्व एथलेटिक्स श्रेणी ए भाला फेंक स्पर्धा से बाहर कर दिया गया था, उनकी जगह पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिगलोद को टीम में शामिल किया गया.
पीटर्स के हटने से ठीक एक दिन पहले भारत के एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना टखने की चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए. उनके साथी भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी यश वीर सिंह ने प्रतियोगिता के लिए अंतिम प्रविष्टि सूची में जेना की जगह ली.
से बात करते हुए येगो ने कहा, “यह दुख की बात है कि पीटर्स यहां नहीं आ पाए. वह हमारे अच्छे दोस्त हैं. हम वास्तव में चाहते थे कि वह प्रतिस्पर्धा करें. लेकिन, स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ताकि वह और मजबूत होकर वापस आएं. हमने इस खेल को बहुत दिलचस्प बना दिया है.”
प्रतियोगिता की गुणवत्ता को लेकर उत्साहित येगो ने कहा, “हम में से जो लोग यहां हैं, वे बहुत अच्छे एथलीट हैं. थॉमस रोहलर ने 90 मीटर फेंका है, नीरज ने 90 मीटर फेंका है. अन्य लोगों ने भी 84 मीटर या 85 मीटर फेंका है. वे 90 मीटर भी फेंक सकते हैं.”
येगो ने यूट्यूब वीडियो देखकर भाला फेंक की मूल जानकारी ली है. वह अफ्रीका में भाला फेंक खेल के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ भारत में जैवलिन को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है.
विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्वीकृत गोल्ड लेवल मीट के रूप में, नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता बन गई है. इस आयोजन को आधिकारिक तौर पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा मान्यता प्राप्त है.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
Rajasthan: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अब दे दी है इस बात की मंजूरी, आमजन को मिलेगा फायदा
राजस्थान में वृद्धा पेंशन योजना बना भ्रष्टाचार का अड्डा, 5 लाख से अधिक युवा और मृत लोगों के नाम पर बंट रही सरकारी मदद
13 जुलाई से कुंभ राशि में बन रहा है खतरनाक ग्रहण योग! इन 5 राशियों को रहना होगा अलर्ट, छोटी गलती भी बन सकती है बड़ी मुसीबत
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बड़ी सौगात: 21,252 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, नोएडा-हाथरस सहित पांच जिलों को मिलेगा औद्योगिक विकास का लाभ
टीकमगढ़ में मूसलाधार बारिश का कहर, कॉलोनियां बनी तालाब, हजारों घरों में घुसा पानी, प्रशासन अलर्ट पर