गुरुग्राम, 30 अप्रैल . गुरुग्राम के सेक्टर 102 में झुग्गियों में आग लग गई. इस हादसे में कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस आग की जद में आकर 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. इसके अलावा, कई कबाड़ भी जल गए. हालांकि, किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुधवार तड़के 3:30 बजे भीम नगर फायर स्टेशन में यह सूचना दी गई थी कि सेक्टर 102 की झुग्गियों में आग लग गई. हमें जैसे ही इस बारे में सूचना मिली, तो हमने बिना समय गंवाए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा. इसके बाद हमने गुरुग्राम के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा.
उन्होंने कहा कि इस आग में 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अभी मौके पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हमने काफी हद तक हालात को सामान्य कर दिया है. हमने करीब 100 झुग्गियों को बचा भी लिया. मौके पर हमारे कई कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब तक आग लगने के कारण के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि चाय बनाने के दौरान झुग्गियों में आग लग गई. आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हो गया. इसके बाद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग बुझाने के लिए सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाए जाने की मांग की है. अभी तक आग लगने से होने वाले नुकसान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, प्रशासन ने स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
00 Rupees Note : ₹00 के नोट को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, कह दिए ये बातें 〥
बॉक्सर बिधूड़ी का अफरीदी को जवाब: 'आप निश्चित रूप से पागल हो गए हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है'
जमशेदपुर की शांभवी आईसीएसई 10वीं की बनी नेशनल टॉपर, बताया, 'छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करती थी पढ़ाई'
प्रसिद्ध निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन (लीड-1)
महादेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशिया