विjaipurा, 17 अक्टूबर . कर्नाटक के विjaipurा तालुका में Thursday देर रात एक हादसे में एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना मिंचनाल टांडा क्षेत्र के मादेव नगर में हुई, जब खेलते वक्त तीनों खेत के तालाब में जा गिरे.
Police के अनुसार शिवम्मा राजू राठौड़ (8), कार्तिक विश्व राठौड़ (7) और स्वप्ना राजू राठौड़ (12) अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे. Thursday शाम वे भेड़ों के साथ खेत की ओर गए थे. इस दौरान खेलते-खेलते वे तालाब के पास पहुंच गए, जहां फिसलने से तीनों पानी में गिर पड़े. गहरे तालाब में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जब बच्चे नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू हुई. देर रात स्थानीय लोगों ने Police को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची विjaipurा ग्रामीण Police और तहसीलदार चेनगोंडा ने स्थिति का जायजा लिया. बाद में Police ने तालाब से बच्चों के शव निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है. माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, तालाब के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या बाड़ नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में बने तालाबों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.
तहसीलदार चेनगोंडा ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन जल्द कदम उठाएगा. Police ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
पंजाब : बॉडी बिल्डर घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च
90,000 रुपये का लोन बिना गारंटी और गिरवी के! सिविल स्कोर की भी जरूरत नहीं, ये स्कीम बदल देगी आपका बिजनेस
रोहित और विराट का अनुभव शुभमन गिल के लिए फायदेमंद: अमित मिश्रा
जनजातीय परंपराएं याद दिलाती हैं कि विकास प्रकृति के सामंजस्य में होना चाहिए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
आम्रपाली एक्सप्रेस में टाइम बम! 14-15 आतंकी... कानपुर स्टेशन पहुंची पुलिस, दो भाई की 'साजिश' का खुलासा, अरेस्ट