Mumbai , 22 जुलाई . दंगल टीवी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नया शो ‘झल्ली’ लेकर आ रहा है. इसमें दोस्ती, हिम्मत और मुश्किल फैसलों की एक तरोताजा कहानी है.
शो की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दो लड़कियों के बीच मजबूत दोस्ती है. दोनों एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत और सहारा हैं. उनकी दोस्ती की परीक्षा तब शुरू होती है, जब उनकी जिंदगी में निर्वैर नाम का लड़का आता है. अब सवाल ये है, क्या होगा जब उन्हें दोस्ती और प्यार में से किसी एक को चुनना पड़ेगा?
‘झल्ली’ में प्रथम कुंवर निर्वैर का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, ईशा कालोया, अमरित का रोल कर रही हैं. इनके अलावा, अपेक्षा मालवीय नूर की भूमिका निभा रही हैं.
अपेक्षा मालवीय ने ‘झल्ली’ का हिस्सा बनने पर खुशी जताते हुए कहा, “मैं दंगल टीवी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे शो में अहम किरदार निभाने का मौका दिया. मैं इसमें नूर का रोल कर रही हूं, जिसे प्यार से लोग ‘झल्ली’ कहते हैं. वह मासूम, भोली-भाली और दिल की साफ है. वह अमरित के साथ दिल की सारी बातें शेयर करती है. शो में नूर और अमरित की दोस्ती को बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है. साथ ही, कहानी में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जो नूर की जिंदगी को बदल देते हैं.”
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक अमरित और नूर की गहरी दोस्ती से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.”
अपने किरदार के बारे में बताते हुए ईशा ने कहा, “मैं शो में अमरित का किरदार निभा रही हूं, जो एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है. अमरित और नूर बचपन की पक्की सहेलियां हैं और उनकी दोस्ती बहुत मजबूत है. नूर ने अमरित के लिए निस्वार्थ भाव से कई बार त्याग किया है, इसलिए अमरित उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं दंगल टीवी की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस शो का हिस्सा बनाया. हमें उम्मीद है कि ‘झल्ली’ पूरे देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक बनेगा.”
वहीं, प्रथम ने कहा, “दंगल टीवी के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और ‘झल्ली’ में ‘निर्वैर’ का किरदार निभाना मेरे लिए एक बड़ा मौका है. मैं इस भूमिका के लिए आभारी हूं और इस कहानी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें दमदार मोड़ और गहरी भावनाएं हैं. मुझे भरोसा है कि दर्शक इस शो से जुड़े रहेंगे.”
‘झल्ली’ Monday से Sunday तक रात 8:30 बजे सिर्फ दंगल टीवी पर प्रसारित होगा.
–
पीके/एबीएम
The post दो सहेलियों की कहानी ‘झल्ली,’ अपेक्षा और ईशा ने शो के कई राज से उठाया पर्दा appeared first on indias news.
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˏ
Video: OMG! इंसान को पूरा निगलना अजगर को पड़ गया भारी! फूल गया पेट, करता रहा बाहर निकालने की कोशिश, वीडियो वायरल
ENGW vs INDW: भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर 2-1 से जीती ODI सीरीज, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शानदार शतक
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घीˏ
भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रग्स की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, फुटेज में देखें धोरों के बीच छूपी थी खुफीया लैब, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा