New Delhi, 12 अक्टूबर . राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में चुनाव छोड़कर विदेश चले जाते हैं. वे देश में कम और विदेशों में ज्यादा रहते हैं. India की संस्कृति और जीवन मूल्यों से उनका कोई वास्ता नहीं दिखता.
शिवराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल का वास्ता India की संस्कृति और जीवन मूल्यों से होता तो वे विदेश जाकर India की आलोचना नहीं करते. दुनिया का कोई भी नेता ऐसा नहीं करता जो अपने देश से बाहर जाकर उसका अपमान करे, लेकिन राहुल गांधी देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
बिहार चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का स्वागत हो रहा है. मखाना बोर्ड जैसी संस्थाओं का गठन हो या आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए कदम, डबल इंजन की Government ने हर मोर्चे पर काम किया है. लोगों को इसका लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनेगी.
रात में अधिकारियों की अचानक बैठकों पर सवाल उठाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि किसानों की सेवा ही हमारे विभाग का उद्देश्य है. ‘अन्नदाता देवो भव:’ हमारी भावना है. जब भी किसानों को जरूरत होती है, हम तुरंत उनकी समस्या सुलझाने की कोशिश करते हैं. हम एकीकृत कॉल सेंटर की कल्पना कर रहे हैं, जहां किसान अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें और हम उनमें से तत्काल समाधान योग्य समस्याओं का हल करें. राज्य Government से जुड़ी समस्याओं को वहां तक पहुंचाएं.
Prime Minister Narendra Modi के 24 साल की Political यात्रा पर अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी का हर क्षण India माता की सेवा के लिए समर्पित है. लगातार 24 वर्षों तक राज्य और केंद्र की जिम्मेदारी संभालना साधारण बात नहीं है. उनका धर्म ही निरंतर कर्म है. उनके जैसा नेता मिलना India की जनता का सौभाग्य है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल
महिला विश्व कप 2025 : एलिसा हीली के शतक से ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, भारत 3 विकेट से परास्त
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति