कोलकाता, 28 जुलाई . पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने की सलाह दी है.
ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी ने मेहमान टीम को आखिरी दिन ड्रॉ पर रोक दिया. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान को भरोसा है कि अगर मेहमान टीम “सही गेंदबाजी आक्रमण” चुने और अपनी बल्लेबाजी की लय जारी रखे, तो वह सीरीज का आखिरी मैच जीत सकती है.
गांगुली ने से कहा, “मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वे पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें. अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो ओवल में जीत सकते हैं.”
मैनचेस्टर में भारत के बल्ले से प्रदर्शन पर गांगुली ने कहा कि इतने शानदार प्रदर्शन के बाद, टीम लॉर्ड्स के नतीजे पर जरूर विचार कर रही होगी, जहां उसे मात्र 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, “यह एक युवा टीम है, हमें उन्हें कुछ समय देना होगा. मैनचेस्टर टेस्ट की चौथी पारी में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए, भारत को लॉर्ड्स टेस्ट हारने का दुख होगा. उन्होंने मैनचेस्टर में पांचवें दिन वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, 190 का स्कोर लॉर्ड्स में हासिल किया जाना चाहिए था.”
गांगुली ने कहा, “लंबे समय के बाद, कई भारतीय बल्लेबाजों ने किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में इतने रन बनाए हैं. यह मुझे खुश करता है और भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है. ये युवा खिलाड़ी देश के लिए लंबे समय तक खेलेंगे, और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा. अगर हम अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हैं, तो हम ओवल में जीत सकते हैं.”
गांगुली ने दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी सराहना की. चौथे टेस्ट में दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के बाद पंत सीरीज के अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
उन्होंने कहा, “वह एक बहुत अच्छा टेस्ट खिलाड़ी है. वह चोटिल है और उसके पैर में फ्रैक्चर है, उसे ठीक होने में समय लगेगा. उसने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है.”
उन्होंने कहा, “भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला और 140 से ज्यादा ओवर खेलने के बाद टेस्ट मैच बचा लिया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.”
सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट Thursday से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.
–
एससीएच
The post पांचवें टेस्ट के लिए सौरव गांगुली ने कोच गंभीर को दी इस स्पिनर को खिलाने की सलाह appeared first on indias news.
You may also like
झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े… जमकर लात-घूंसे
यह अनोखा सवाल UPSCˈ इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर अमित शाह बोले- 'हमारे पास सबूत हैं'
वॉशिंग मशीन में कपड़ेˈ धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका, दहशत में घरवाले
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान