New Delhi, 18 जुलाई . दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने Friday को दिल्ली सचिवालय में अगस्त 2025 में प्रस्तावित स्वच्छता अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार करने और इसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक संसाधनों और लॉजिस्टिक सहयोग की रूपरेखा तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों ने मंत्री के साथ स्वच्छता अभियान के आवश्यक आंकड़े, आगामी कार्य योजनाओं और जानकारी को साझा किया.
बैठक के बाद आशीष सूद ने बताया कि यह बैठक दिल्ली में 1 से 31 अगस्त तक बड़े स्तर पर आयोजित स्वच्छता अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए रखी गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रखा गया है. इसके लिए भारत सरकार ने हमें यह जिम्मेदारी दी है कि इस अभियान के तहत दिल्ली में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई होनी चाहिए. उन्होंने सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों को कहा कि इस अभियान में दिल्ली में स्वच्छता और साफ-सफाई होती भी दिखनी चाहिए, ताकि लोगों को लगना चाहिए कि दिल्ली में साफ-सफाई हो रही है.
सूद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी झोपड़ियों और मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएं, ताकि वहां के निवासियों को भी इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी कहा कि वे इस अभियान में नागरिक कल्याण समितियों और जन भागीदारी आदि को भी शामिल करें, ये समितियां अपने लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेंगी.
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शिक्षा सचिव को निर्देश दिए कि वह सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों से बात करें और उन स्कूलों के बच्चों को भी ऐसे अभियान से जोड़े. यह अभियान बच्चों के स्कूलों तक सीमित न हो, बल्कि यह बच्चों के आसपास के पार्कों, गली नुक्कड़, मंदिर, दुकान आदि तक भी प्रसारित हो. बच्चों को इस बात के लिए भी प्रेरित करें कि वे सफाई दूत बनकर अपने अभिभावकों को भी इस माह में साफ-सफाई के लिए प्रेरित करें.
सूद ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि वह सफाई अभियान के शुरू के दो दिनों में सभी सरकारी दफ्तरों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान में अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने शहरी विकास सचिव और एमसीडी विभाग को कहा कि वे स्वच्छता का एक पोर्टल बनाएं, जिस पर सभी आरडब्ल्यूए और अन्य लोगों को पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करें, जिसमें इस पोर्टल में साफ-सफाई करते हुए और जिन जगहों की साफ-सफाई हुई है उन स्थानों की फोटो अपलोड करें.
उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव को कहा कि वह अपने विभाग के तीन-तीन वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाएं और उनको हर आरडब्ल्यूए के हर व्यक्ति को इससे जोड़ें. यह अधिकारी उन लोगों के पास जाकर उनको साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगे.
सूद ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस स्वच्छता अभियान में सेलिब्रिटियों को भी शामिल करें, ताकि लोग उनके साथ जुड़कर भी इस अभियान को सफल बनाएं. साथ ही नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, लाउडस्पीकर आदि के द्वारा भी साफ-सफाई का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिए कि वह दिल्ली स्थित सभी पीएसयू, बैंक, कोऑपरेटिव संस्थाओं को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ें. इस बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के अतिरिक्त एमसीडी, एनडीएमसी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग और जिला मजिस्ट्रेट भी उपस्थित थे.
–
डीकेपी/
The post स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी : आशीष सूद first appeared on indias news.
You may also like
22 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
'दो दिन से एक दाना नहीं खाया' अफ़्रीकी देश नीजेर में दो भारतीय मज़दूरों की हत्या और एक अग़वा, परिवार सदमे में
राजस्थान का पहला चीतल ब्रीडिंग सेंटर बनेगा रामगढ़ रिजर्व में, 15 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा निर्माण
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Ajay Devgn ने नए सितारों को मौका देने के लिए 'Son of Sardaar 2' की रिलीज टाली