रायबरेली, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुई हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या के मामले में Police ने एक और बड़ी कार्रवाई की. पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर Police ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव का है, जहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
Police ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार मौर्य के रूप में हुई है. आरोपी को वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित कर पकड़ा गया. अब तक Police इस मामले में एक नाबालिग समेत कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
घटना का वीडियो social media पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग हरिओम वाल्मीकि को पीटते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद Police प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तारी शुरू की गई.
Police अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से हम बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे.
इस घटना में ईश्वरदासपुर गांव में कुछ ग्रामीणों ने चोरी के शक में हरिओम वाल्मीकि को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था.
घटना के बाद ऊंचाहार Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.
एसपी रायबरेली ने बताया कि Police ने अब तक इस मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो लोग अब भी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने आरोप लगाया है कि निर्दोष बेटे की सिर्फ शक के आधार पर हत्या कर दी गई.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
तमिलनाडु: मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, मुल्लापेरियार नदी उफान पर, कई गांव जलमग्न, फसलें तबाह
WhatsApp बदलने जा रहा है नियम, अब लिमिट में ही भेज पाएंगे मेसेज
दीपावली और छठ से पहले दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़
10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं इस एक` जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल
वसुंधरा राजे अपने ही गढ़ में स्टार प्रचारक नहीं, पोस्टर ने खड़े किए बड़े सवाल