बोकारो, 15 मई . झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ निवासी हेमलाल पंडित के रूप में हुई है.
वारदात की जानकारी मिलने पर डुमरी के विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक की सूचना पर पुलिस टीम करीब डेढ़-दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची. युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया गया कि विष्णुगढ़ के सिरई गांव निवासी हेमलाल पंडित और उसके पिता तुलसी झाड़-फूंक का काम करते थे.
पिता-पुत्र बुधवार की रात करीब 12 बजे नावाडीह में किसी के घर पर झाड़-फूंक के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह के जंगल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोका और वंशी गांव जाने का रास्ता पूछा.
हेमलाल पंडित ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने गोली मार दी. पीड़ित के पिता तुलसी पंडित ने घर के लोगों को इसकी सूचना दी. नावाडीह इलाके में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने पहुंचे विधायक जयराम महतो को इसकी जानकारी मिली तो वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक हेमलाल ने दम तोड़ दिया था.
विधायक ने पुलिस के कई अफसरों को फोन किया, लेकिन तत्काल रिस्पांस नहीं मिला. बाद में नावाडीह थाने के प्रभारी से संपर्क हुआ तो वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है. मृतक के पिता तुलसी पंडित ने पुलिस को बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. उन्होंने पुलिस को अपराधियों का हुलिया बताया है. इस आधार पर वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है.
–
एसएनसी/केआर
You may also like
Petrol-Diesel Price: सोमवार के लिए जारी हो चुकी है कीमतें, जान लें आप
Stocks in News 19 May 2025: BEL, बजाज ऑटो, मैक्स हेल्थ, सन फार्मा, DLF, अरविंद फैशन के शेयर रहेंगे फोकस में
कार्लोस अल्कराज ने सिनर को हराकर इटालियन ओपन खिताब जीता
खेलो इंडिया बीच गेम्स की शुरुआत आज से दीव में, 1000 से अधिक एथलीट लेंगे भाग
20 मई को खुलेगा Borana Weaves IPO, GMP ने मचा रखी है हलचल, निवेश करने के पहले चेक करें 10 प्रमुख बातें