मोतिहारी, 28 अक्टूबर . एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने Tuesday को जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने Chief Minister नीतीश कुमार और पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि अब वक्त बदलाव का है.
उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल राजद की Government रही, पहला जंगलराज था. अब 20 साल नीतीश की Government है और यह दूसरा जंगलराज चल रहा है. दोनों जंगलराज से बिहार को छुटकारा दिलाना है. अगर जनता ने जंगलराज खत्म करने का इरादा कर लिया, तो बिहार तरक्की की ऊंचाई तक पहुंच जाएगा.
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी के साथ आने वाले लोग मुझे निशाना बना रहे हैं. राजद के मुस्लिम नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तीन प्रतिशत वाले उपChief Minister का चेहरा बन रहे हैं तो राजद के दरबार में क्या कर रहे हो? उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी यादव के दरबार में कव्वाली की बजाय दूसरा कोई काम नहीं कर सकते.
ओवैसी ने मोतिहारी की जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने सवाल किया कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की Government है, जो चूहों को पकड़ नहीं सके तो शेर से क्यों पूछ रहे हो?
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए कहां हैं. 65 लाख वोट काट दिए, कितने घुसपैठिए निकले. शेख हसीना को India में पनाह दी गई, पहले उसे बाहर निकाला जाए.उन्होंने दावा किया कि बिहार में घुसपैठिए नहीं हैं. अगर हैं तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है.
संघ पर इशारों में तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि गांधी की धरती पर हमें नमक-हराम कहा जा रहा है. नमक सत्याग्रह आंदोलन में हमारे पूर्वजों ने हिस्सा लिया था. ओवैसी की पार्टी बिहार में सीमांचल और अन्य क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.
ओवैसी ने मतदाताओं से जंगलराज से मुक्ति और विकास के नाम पर वोट देने की अपील की है. बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू

राजगढ़ःदुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज




