New Delhi, 20 जुलाई . ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली निकाली गई. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों समेत युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
‘संडे ऑन साइकिल’ रैली में मशहूर साइकिलिस्ट एसो एल्बेन, मयूरी लुते और शशिकला आगाशे भी शामिल हुए.
दरअसल, ‘संडे ऑन साइकिल’ का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है. इसी पहल के चलते रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
‘संडे ऑन साइकिल’ रैली में हिस्सा लेने पर भारतीय साइकिल चालक एसो एल्बेन ने से बातचीत में कहा, “यह भारत को समग्र रूप से फिट बनाने की एक शानदार पहल है. फिट इंडिया मूवमेंट को पूरे देश में अपनाया जा रहा है. मैं युवाओं के लिए इस तरह के सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए हमारे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं.”
‘संडे ऑन साइकिल’ रैली में शामिल होने पर भारतीय साइकिल चालक शशिकला आगाशे ने कहा, “यह एक बहुत अच्छी पहल है. मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि लोग साइकिलिंग को कैसे बढ़ावा दे रहे हैं और इसके लाभों के बारे में अधिक जागरूक हो रहे हैं. इतने सारे लोगों को इसमें भाग लेते देखना अद्भुत है. मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताती हूं, जिन्होंने फिट इंडिया का नारा दिया और लोग इसे फॉलो कर रहे हैं.”
भारतीय साइकिल चालक मयूरी लुते ने ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और कहा, “मुझे इस कार्यक्रम में हिस्सा होकर अच्छा लगा है. बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है. मुझे लगता है कि हर Sunday को इसका आयोजन किया जाना चाहिए. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी साइकिलिंग के माध्यम से फिटनेस को बढ़ावा दे रहे हैं, वह वाकई सराहनीय है. इस तरह की पहल जारी रहनी चाहिए ताकि पूरे भारत के लोग खेलों में भाग ले सकें.”
–
एफएम/
The post दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन, युवाओं ने बताया सराहनीय कदम first appeared on indias news.
You may also like
Kia Carnival की छुट्टी करने आ रही है MG M9, इलेक्ट्रिक अंदाज में धमाकेदार एंट्री
सिर्फ 30 दिन कोल्ड ड्रिंक छोड़ने से शरीर में होते हैं ये चमत्कारी बदलाव, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
रोहित शर्मा और सहवाग के रिकॉर्ड हैं खतरे में, ऋषभ पंत के पास मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरी उपलब्धि हासिल करने का मौका
किसानों की 20वीं किस्त: आधिकारिक तारीख आखिर कब आएगी? जानिए अब!
हिमाचल में 850 से अधिक स्कूल बने एक्सीलेंस के केंद्र, शिक्षा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान