गयाजी, 19 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच, बिहार के गयाजी जिले के शेरघाटी से अपराध की घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने Saturday को एक चिकित्सक को निशाना बनाया और उन्हें गोली मार दी.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक, शेरघाटी के चर्चित चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद कहीं से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी शेरघाटी शहर के शेखपुरा घाघर मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली चिकित्सक के जबड़े में जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए. लोगों की मदद से घायल चिकित्सक को तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. शेरघाटी अनुमंडल के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने को बताया कि फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा इनके पुत्र से कुछ लोगों के विवाद की बात सामने आई है. हालांकि, अभी कहना जल्दबाजी है कि उसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल चिकित्सक की हालत स्थिर बनी हुई है.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पटना के एक निजी अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार: गयाजी में अपराधियों ने चिकित्सक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल first appeared on indias news.
You may also like
ऑनलाइन लॉटरी, गिफ्ट और इनाम के नाम पर करते थे ठगी, साइबर स्कैम गिरोह का भंडाफोड़
मूसलाधार बारिश से मची तबाही! राजस्थान के इस जिले में 3 नदियां उफान पर, कनेक्टिविटी से बाहर हुए दर्जनों गाँव
क्योंकि सास भी... हितेन-गौरी से लेकर तुलसी-मिहिर और पूरे परिवार ने किया स्वागत, एक कपल तो 17 साल बाद भी है जवान
शहीद पथ के किनारे ढाबे में आधी रात जा घुसी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, घंटे भर पहले ड्राइवर ने वहीं पी थी शराब
WWE में हजारों लोगों के बीच रिंग में हुआ बड़ा कांड, रेसलर को छिपाना पड़ा मुंह