उदयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran). जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध बायोडीजल भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना टीडी पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो भूमिगत टैंक पर पेट्रोल पंप मशीन लगाकर अवैध रूप से बायोडीजल बेच रहा था. पुलिस ने मौके से बायोडीजल से भरे दो टैंक जब्त किए हैं.
इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त Superintendent of Police (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में किया गया. मौके पर वृत्ताधिकारी एससी-एसटी सेल महिपाल सिंह और थानाधिकारी टीडी देवेंद्र सिंह अपनी टीम और डीएसटी के साथ पहुंचे.
टीम को सूचना मिली थी कि टीडी की नाल स्थित रामदेव होटल के पीछे भूमिगत टैंक पर पेट्रोल पंप मशीन लगाकर वाहनों में अवैध रूप से बायोडीजल भरा जा रहा है. मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि पेट्रोल पंप मशीन को स्थायी रूप से चुनाई कर लगाया गया था. मशीन पर “Fuel Pumps” लिखा हुआ था और दोनों ओर रेट, मात्रा और अमाउंट डिस्प्ले लगी हुई थी.
टीम ने मौके से पेट्रोलियम पदार्थ को निकालकर दो लोहे के ड्रमों में भरवाया, जिनमें प्रत्येक में 220 लीटर बायोडीजल पाया गया. जांच के दौरान वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम नवीन प्रकाश पुत्र मोहनलाल निवासी बनोड़ा, थाना सलूम्बर, जिला सलूम्बर बताया. उसने स्वीकार किया कि वह “दस्तक कंपनी” से बायोडीजल लाकर यहां पर अवैध रूप से बेच रहा था.
भूमिगत टैंक में अवैध रूप से बायोडीजल का भंडारण कर पेट्रोल पंप मशीन के माध्यम से वाहनों को आपूर्ति करना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है. इस पर आरोपी नवीन प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मौके पर प्रवर्तन अधिकारी डॉ. निशा मुंदड़ा और सीनियर एरिया सेल्स मैनेजर श्रवण पुडी भी पहुंचे और कार्रवाई में सहयोग किया.
You may also like

28 अक्टूबर को भाजयुमो का युवा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत के तहत “हर घर स्वदेशी” अभियान को देंगे नई दिशा

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

प्रसव पीड़ा में बैलगाड़ी के झटके से कराह उठी बहू

कुणाल कोहली: कैसे बने बॉलीवुड के रोमांस किंग?

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं




