Mumbai , 24 अक्टूबर . फेडरल बैंक के बोर्ड ने Friday को ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन को 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी.
बैंक ने अपने बयान में कहा कि इस डील की वैल्यू 6,196.5 करोड़ रुपए होगी और इस निवेश के लिए बैंक ब्लैकस्टोन को प्रेफरेंशियल इक्विटी शेयर्स और वारंट्स जारी करेगा.
इस एग्रीमेंट के तहत, वारंट इश्यू प्राइस का 25 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के समय भुगतान किया जाएगा, जबकि बाकी का 75 प्रतिशत वारंट को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किए जाने पर देय होगा.
लेनदेन पूरा होने के बाद, ब्लैकस्टोन से जुड़ी कंपनी एशिया II टॉपको XIII प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी फेडरल बैंक में 9.99 प्रतिशत हो जाएगी.
बैंक की योजना 27 करोड़ से अधिक वारंट जारी करने की है, इसमें प्रत्येक वारंट की कीमत 227 रुपए होगी. बाद में इन वारंट को शेयरों में परिवर्तित किया जाएगा.
इस डील के तहत, फेडरल बैंक के बोर्ड ने ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी को एक विशेष अधिकार देने की भी मंजूरी दे दी है, जिससे वह सभी वारंटों के लागू होने के बाद बोर्ड में एक सेवानिवृत्त गैर-कार्यकारी निदेशक को नामित कर सके.
ब्लैकस्टोन के साथ प्रस्तावित सौदे के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के उद्देश्य से फेडरल बैंक 19 नवंबर को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित करेगा.
India के फाइनेंशियल सेक्टर में इस समय काफी बड़ी निवेश डील्स देखी जा रही हैं.
इस महीने यूएई के दूसरे सबसे बड़े बैंक अमीरात एनबीडी ने आरबीएल बैंक में 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और सम्मान कैपिटल को वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) से निवेश के प्रस्ताव मिले हैं.
बड़ा निवेश मिलने के बाद, फेडरल बैंक के शेयर Friday को 12:25 पर 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 228.88 रुपए पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक साल में फेडरल बैंक का शेयर 21 प्रतिशत चढ़ चुका है.
–
एबीएस/
You may also like

'मैन ऑफ स्टील : सरदार' का टीजर रिलीज, फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक –

मुरादाबाद: मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से 'वर्जिनिटी सर्टिफिकेट', परिजनों के आरोप पर एडमिशन इंचार्ज गिरफ्तार

Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का` पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर

वोडाफोन आइडिया के शेयर एक सप्ताह में 10% तक बढ़े, प्राइस और कितना ऊपर जा सकते हैं? एक्सपर्ट ने बताए पेनी स्टॉक के लेवल

जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम मोदी को बताया सबसे बड़ा स्टार प्रचारक




