मैनचेस्टर, 23 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी टेस्ट से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है. उन्हें इंजर्ड आकाश दीप की जगह टीम में शामिल किया गया है. डेब्यू का मौका मिलने पर अंशुल काफी उत्साहित हैं.
अंशुल कंबोज को टेस्ट कैप पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने दिया.
24 साल के कंबोज ने कहा कि यह एक अवास्तविक एहसास है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं बस जितना हो सके, उतना बेहतर करने की कोशिश करूंगा.
कंबोज अपने होम टाउन करनाल में ड्यूक्स गेंद से इस उम्मीद में अभ्यास कर रहे थे कि अगर इंग्लैंड में कोई गेंदबाज इंजर्ड हुआ तो उन्हें मौका मिल सकता है. ऐसा ही हुआ. मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए और उनकी जगह पर कंबोज को मौका दिया गया. कंबोज टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारत के 318वें खिलाड़ी बने.
अंशुल कंबोज ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पहली बार चयनकर्ताओं और फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. केरल के खिलाफ रणजी मैच में हरियाणा के लिए खेलते हुए एक पारी में उन्होंने सभी 10 विकेट लिए थे. यह एक असाधारण उपलब्धि है.
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद से अंशुल कंबोज के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर ही गया है. अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में, वह 79 विकेट ले चुके हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ए टीम इंग्लैंड दौरे पर थी, जहां उसे दो चार दिवसीय मैच खेलने थे. कंबोज ए टीम का हिस्सा थे. नॉर्थम्प्टन में चार दिवसीय मैच में, उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए और दूसरी पारी में 51 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस तरह उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धैर्य और नियंत्रण दिखाया.
–
पीएके/एबीएम
The post जितना हो सके बेहतर करने की कोशिश करूंगा, टेस्ट डेब्यू पर बोले अंशुल कंबोज appeared first on indias news.
You may also like
2 ˏ का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
15 ˏ लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
आटे ˏ को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
सफेद ˏ दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम