मुंबई, 25 जून . दंगल टीवी के लोकप्रिय फैमिली शो ‘मन अतिसुंदर’ ने 700 एपिसोड पूरे कर लिए. एक साधारण लड़की के असाधारण गुणों के अलावा ‘सुंदर’ और ‘मन’ की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस मौके पर उत्साहित टीम ने दर्शकों का आभार जताते हुए इसे शानदार सफर बताया.
टीम ने इस शो के 700 एपिसोड पूरे होने की सफलता का श्रेय दंगल चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल के साथ ही एक्टर्स को दिया. टीम का मानना है कि यह उनके शानदार विजन को दिखाता है. यह शो महिलाओं के लिए भी खास है, जो आत्मनिर्भर बनने का मैसेज देता है.
शो में मुख्य भूमिकाओं में मनन जोशी और तनिष्क सेठ हैं, जिनकी शानदार एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
700 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि पर मनन जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “‘मन अतिसुंदर’ मेरे लिए एक रोमांचक सफर रहा है. मैं दंगल टीवी और पूरी टीम का आभारी हूं कि ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जो दर्शकों से गहराई से जुड़ चुका है. 700 एपिसोड तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि है. दर्शकों का प्यार और समर्थन हमें बेहतर करने की प्रेरणा देता है. हम भविष्य में भी स्वस्थ और पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
वहीं, राधिका की भूमिका निभाने वाली तनिष्क सेठ ने कहा, “‘मन अतिसुंदर’ मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है. यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना है. 700 एपिसोड के इस शानदार सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं दंगल टीवी की आभारी हूं, जिन्होंने हमें यह अवसर दिया. मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.”
‘मन अतिसुंदर’ सप्ताह के सातों दिन शाम 7:30 बजे दंगल टीवी पर प्रसारित होता है.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
बक्सर से कहलगांव तक खतरे के निशान से ऊपर गंगा, फरक्का बराज के खोले गए 108 गेट; 9 जिलों में बाढ़ का खतरा
पत्नी को वश में करने के अंधविश्वास में तांत्रिक के कहने पर चाचा ने की 6 साल के भतीजे की बलि, मांग था कलेजा और खून
महविश ने शेयर की अपनी वेडिंग फोटोज! बैकलेस वाइट गाउन में दिखा ग्लैमरस रूप, लोग बोले- चहल भाई आज पागल हो जाएंगे
भारतीय वायुसेना का जंगी अभ्यास देख पाकिस्तान में घबराहट, अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास के नाम पर NOTAM जारी, डर देखिए
वेस्टइंडीज को आठ विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में बनाई 2-0 से लीड