jaipur, 9 अक्टूबर . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरपर्सन पवन खेड़ा Thursday को jaipur पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय सांसद अश्क अली टाक के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार विधानसभा चुनाव और Haryana के दलित आईपीएस अधिकारी की मौत जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी.
पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. हमारा गठबंधन सुव्यवस्थित और मजबूत है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उस वादे का भी समर्थन किया, जिसमें Government बनने पर बिहार के हर घर में Governmentी नौकरी देने की बात कही गई है. खेड़ा ने कहा, “राजद ने पहले भी Governmentी नौकरियां दी हैं, यह कोई खोखला वादा नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जिसे पूरा किया जाएगा.”
Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर पवन खेड़ा ने केंद्र Government और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दलित समुदाय से आने वाले इस अधिकारी ने अपने आठ-नौ पन्नों के सुसाइड नोट में भेदभाव का जिक्र किया था.
खेड़ा ने आरोप लगाया, “पिछले 10-11 वर्षों में भाजपा Government ने देश में हर जगह विवाद पैदा करने की कोशिश की है. जहां बातचीत से समाधान निकल सकता है, वहां विवाद पैदा किए गए. यह स्थिति उसी का नतीजा है.”
पवन खेड़ा ने केंद्र Government की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने समाज में विभाजन को बढ़ावा दिया है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक समरसता और समानता के लिए प्रतिबद्ध है और वह हर उस मुद्दे को उठाएगी, जो समाज के कमजोर वर्गों के हितों से जुड़ा है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
बिहार में कर्नाटक मॉडल का खतरा: '3 डिप्टी CM' दांव, तो क्या तेजस्वी एक बेबस मुख्यमंत्री की तरह अस्थिर सरकार चलाएंगे?
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
Astra Microwave और LTI Mindtree शेयर्स टेक्निकल चार्ट पर दे रहे है बुलिश सेटअप! एनालिस्ट ने कहा खरीदो
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस