रायपुर, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के स्वच्छता और नवाचार प्रयासों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अंबिकापुर नगर निगम की अनूठी पहल ‘गार्बेज कैफे’ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम डिटेक्शन में योगदान देने वालों का जिक्र किया.
छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने इस पर आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कई बार ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के योगदान का जिक्र किया है, जिससे राज्य को प्रेरणा मिलती है.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हम सभी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड को सुना. हम उनके बहुत आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने कई एपिसोड में छत्तीसगढ़ के योगदान का उल्लेख किया है और आज फिर से उन्होंने यह किया. अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के मामले में देश में नंबर-1 रहा है, जिसका पीएम ने जिक्र किया. साथ ही, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में नक्सलियों द्वारा जमीन में छिपाए गए बमों का पता लगाने में योगदान देने वालों की भूमिका का भी उल्लेख किया.
पीएम मोदी नवाचारों को देश और दुनिया के सामने लाते हैं, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलती है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे स्वच्छता के प्रयासों पर देशभर से कई संदेश प्राप्त हुए हैं. मैं कुछ प्रेरणादायक कहानियां साझा करना चाहता हूं. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है.
अंबिकापुर नगर निगम द्वारा संचालित ‘गार्बेज कैफे’ में लोग प्लास्टिक कचरा जमा करके भोजन प्राप्त कर सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति एक किलो प्लास्टिक कचरा लाता है, तो उसे दोपहर या रात का भोजन मिलता है, और आधा किलो प्लास्टिक के बदले नाश्ता दिया जाता है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




