भागलपुर, 9 नवंबर . BJP MP निशिकांत दुबे ने Sunday को तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी के कांग्रेस और मुसलमानों पर दिए गए हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रेड्डी के बयान को इस बात का आधार बताया कि कांग्रेस को हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी सिर्फ मुसलमानों की परवाह करती है.
दरअसल, तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी ने सप्ताह की शुरुआत में हैदराबाद के शेखपेट संभाग में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था. इस दौरान रेड्डी ने कहा था, “केवल कांग्रेस ने ही अल्पसंख्यकों को बड़े पद दिए हैं. कांग्रेस का मतलब मुसलमान है, और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है. हमारी Government में हिंदू और मुसलमान सभी समान हैं. हम भेदभाव नहीं करते.”
रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने से कहा, “रेवंत हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने हमारे साथ काम किया है. रेवंत का दर्द बाहर आ गया है और उन्होंने इसे समझा है. कांग्रेस का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है और उसे सिर्फ मुसलमानों की परवाह है. उन्होंने सच कहा है.”
रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा था कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के समर्थन से कोडंगल विधानसभा सीट तीन बार जीती है और दावा किया कि राज्य में कांग्रेस के 20 महीने के शासन के दौरान अल्पसंख्यकों को कोई समस्या नहीं हुई. मुसलमानों के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए रेड्डी ने बीआरएस पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीआरएस जल्द ही भाजपा में विलय कर लेगी.
रेड्डी के बयानों के बाद, विपक्षी दलों और मुस्लिम समूहों ने उन पर निशाना साधा, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि मुसलमानों का अस्तित्व कांग्रेस पार्टी की देन है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. Chief Minister ने यह भी कहा कि राजनीति में आने के बाद से ही वह एक धर्मनिरपेक्ष नेता रहे हैं.
India राष्ट्र समिति (बीआरएस) और मुस्लिम समूहों ने रेवंत रेड्डी के बयान की निंदा की और उनसे माफी मांग को कहा था.
–
एससीएच/एएस
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




