उदयपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). बिजली विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के चलते आज उदयपुर के कई क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे हैं – सुरों का फला, महादेव नगर, काठियावाड़ी, हीरू तलाई, कोटलिया फला, बलीचा, देवाली, जीवन तारा, सत्यम एस्टेट, सत्यम टावर, सागर विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, ए से डी ब्लॉक, टेक्नो मोटर्स, बीडीओ कॉलोनी, देवनारायण नगरी, खारवा कुई, रामदूत अपार्टमेंट, जी ब्लॉक, एफ ब्लॉक, इंद्रप्रस्थ ए व बी, करधर कॉम्प्लेक्स, नेला रोड, मिराज मॉर्निंग, होलीडे होम, एल-1 ब्लॉक, एफसीआई, एस ब्लॉक, आदिनाथ नगर, जोगी तालाब, वैदेही विहार, आवरी माता कॉलोनी, दतात्रेय आश्रम, नया घर, चित्रकूट नगर, ज्योति नगर, विनायक नगर, शीतल कॉलोनी, एसबी नगर व आसपास के क्षेत्र.
वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्र होंगे – उमरड़ा, डेडकिया, अंबुआ, झामरकोटड़ा, मानपुरा, चासंदा, खारवा, मटून, खरबड़िया, लकड़वास और इनके संबंधित इलाके.
You may also like
अनीत की सफलता की कहानी: मॉडल से स्टार बनने तक का सफर
बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म! BSNL के इस धाकड़ प्लान में मिलेगी 11 महीने की वैधता और 24GB डेटा, जाने कितनी है कीमत
NDA में खत्म हुआ सीट शेयरिंग को लेकर मचा बवाल, जानिए BJP, JDU और अन्य सहयोगी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं ?
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
बिच्छुओं की खेती…VIDEO देख सिहर उठे लोग; आपने नहीं देखा होगा ऐसा नजारा