चेन्नई, 16 अक्टूबर . मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘खलीफा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस एक्शन-थ्रिलर में वह आमिर अली नाम के एक कुख्यात गोल्ड स्मगलर का किरदार निभाते नजर आएंगे.
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का टीजर भी मेकर्स ने social media पर जारी किया. इस फिल्म को वैसाख डायरेक्ट कर रहे हैं.
Actor पृथ्वीराज ने भी इसका एक पोस्टर अपनी एक्स टाइमलाइन पर शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पीढ़ियों से चली आ रही एक दुश्मनी का होगा अंत. ‘खलीफा – द रूलर’ अगले ओणम पर होगी रिलीज, आमिर अली अपना बदला लेगा.”
इसका टीजर भी यूट्यूब पर जारी किया गया है. इसकी शुरुआत एक समाचार बुलेटिन की आवाज से होती है, जिसमें न्यूज एंकर कहता है, “Police और सीमा शुल्क अधिकारियों ने मध्य पूर्व से संचालित एक करोड़ों डॉलर के सोने की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया गया है कि यह रैकेट लंदन, नेपाल और केरल के नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा है.”
फिर एक बूढ़ा व्यक्ति से पूछताछ करता एक कस्टम अधिकारी दिखाई देता है. वह उसे डराता है और उस पर नई-नई धाराओं सहित कड़ा अधिनियम लगाने की धमकी देता है. वह कहता है कि कोफेपोसा अधिनियम किसके लिए लगाया गया था.
फिर वह दक्षिण India के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलर का नाम लेता है. इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन उर्फ आमिर अली की एंट्री होती है. इसमें वह धमाकेदार एक्शन भी करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें कुछ हैरतअंगेज स्टंट भी दिखाए गए हैं.
Actor पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के यूके शेड्यूल में अपने हिस्से की शूटिंग इसी साल अगस्त में पूरी की थी.
‘खलीफा’ की शुरुआत 2022 में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसकी पहली शूटिंग 2025 में ही शुरू हो पाई. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग यूके के बाद अब नेपाल में भी की जाएगी. ‘खलीफा’ अगले साल रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
मुंबई में 2.29 करोड़ की सोने की डकैती का पर्दाफाश, कंपनी कर्मचारी सहित चार गिरफ्तार
जेलेंस्की के वॉशिंगटन पहुंचने से ठीक पहले फोन पर ट्रंप-पुतिन की लंबी बातचीत, बुडापेस्ट में दूसरी शिखर वार्ता भी तय हो गई
Diwali 2025: धनतेरस के दिन के दिन जरूरी ही खरीदें ये चीजें, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि
AUS vs IND: कैमरुन ग्रीन वनडे सीरीज से हुए बाहर, मार्नस लाबुशेन की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री
Bank Holiday: क्या कल 18 अक्टूबर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे, जानें क्या RBI ने दी है धनतेरस की छुट्टी?