नई दिल्ली, 27 जून . नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने शुक्रवार को एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर गायक-अभिनेता के समर्थन में बयान दिया. उन्होंने दिलजीत पर उठ रहे सवालों के बीच उन्हें “माटी का सपूत” और “सच्चा देशभक्त” करार दिया.
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो चुकी है. गत 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत दोसांझ से सभी रिश्ते तोड़ने की अपील करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को एक पत्र लिखा. इसमें कहा गया है, “आपका इस तरह से जुड़ना एक गहरे और विरोधाभासी संदेश को जन्म देता है. हम आपसे अपील करते हैं कि दिलजीत दोसांझ के साथ किसी भी सहयोग से पीछे हट जाएं.”
फेडरेशन ने भारत सरकार से मांग की है कि दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं का पासपोर्ट रद्द किया जाए और उनकी भारतीय नागरिकता भी समाप्त की जाए.
जब एनडीटीवी के क्रिएटर्स मंच पर इम्तियाज अली से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है. वह माटी के सपूत हैं. आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं. कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं.”
उन्होंने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते. ‘फेकनेस’ के साथ वह कुछ नहीं करते. अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि ‘मैं हूं पंजाब’ और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं.
इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि किसी कलाकार को फिल्म में कास्ट करना सिर्फ अभिनेता का निर्णय नहीं होता. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कास्टिंग कैसे हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के अंदर देश के लिए बहुत प्रेम है. जो लोग उसके अंदर की सच्चाई को देख पाएंगे, वह उसे समझ भी पाएंगे.”
–
पीएसके/एकेजे
The post दिलजीत दोसांझ देशभक्त हैं, बनावटी नहीं : ‘सरदार जी 3’ विवाद पर इम्तियाज अली first appeared on indias news.
You may also like
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा
राष्ट्रीय सम्मेलन में आया सुझाव,विधानसभा की तरह निकायों में भी बनाए जाएं स्पीकर: हरविंद्र कल्याण
शहरों में नशा के हॉटस्पॉट पर अभियान चलाएगा एचएसएनसीबी
सेवा भारती ने दी मंडी-बाड़ा में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री