इंदौर, 11 जुलाई . भारतीय संस्कृति में श्रावण मास का विशेष महत्व है. Friday से इस पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भगवान शिव की भक्ति में डूबे सैकड़ों कांवड़ यात्रियों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है.
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्त मां नर्मदा का जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इंदौर और उज्जैन में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
कांवड़ यात्री मां नर्मदा का जल लेकर लगभग 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में जल अर्पित करते हैं. यह यात्रा इंदौर से होकर गुजरती है, जिसके लिए प्रशासन ने रूट चिह्नित किए हैं और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है. खासकर Monday को प्राचीन मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इंदौर के डीसीपी (यातायात) अरविंद तिवारी ने बताया, “श्रावण मास शुरू हो गया है और कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंच रहे हैं. हमने सभी महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की है. संबंधित थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. भीड़ के आधार पर डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण की योजना बनाई जाती है. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी, ताकि यात्रियों को कोई समस्या न हो. सावन के इस पवित्र महीने में कांवड़ यात्रियों का उत्साह चरम पर है और हमारी कोशिश कांवड़ यात्रा को सफल बनाना है.”
वहीं, बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने कहा, “सावन भगवान शिव का महीना है. इस दौरान भक्त मां नर्मदा का जल लेकर उज्जैन में श्री महाकालेश्वर का अभिषेक करने पहुंचते हैं. प्रशासन को कांवड़ यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. जिन जगहों से कांवड़ यात्रा निकालेगी, उस मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के संचालकों की ओर से नाम से संबंधित बोर्ड लगाया जाना चाहिए. यदि इस दौरान किसी व्यक्ति ने गलत नाम का बोर्ड लगाया हो तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.”
–
एकेएस/एकेजे
The post मध्य प्रदेश : कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उज्जैन और ओंकारेश्वर में व्यापक तैयारियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम first appeared on indias news.
You may also like
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर '
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल '
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन, घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादी '
करीना कपूर खान नहीं मानती हिंदू धर्म को, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी '
आज का धनु राशिफल,12 जुलाई 2025 : करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, धैर्य से काम लें