गुरुग्राम, 12 जुलाई . नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को Saturday को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा.
इससे पहले दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या करने का जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड की अनुमति ली. घटनास्थल से Thursday को पुलिस ने राधिका के पिता को पकड़ा था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद Saturday को आरोपी दीपक को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया.
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें उनके पिता को आरोपी पाया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस एकेडमी चलाने से उनके पिता दीपक यादव नाराज थे. कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी. इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.
हालांकि, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल इस घटना पर कहते हैं, “इस तरह कोई भी किसी को नहीं मार सकता है. ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं.”
कोच अंकित पटेल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था. जब वह लगभग 10-11 साल की थी, उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे. यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने. उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया. वे हमेशा उसे लेने और छोड़ने आते थे.”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि करीब डेढ़ साल पहले आखिरी बार उन्होंने राधिका यादव को देखा था. उसके बाद की परिस्थितियों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है.
–
डीसीएच/
The post राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता दीपक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए first appeared on indias news.
You may also like
कांवड़ियों की पहली पसंद भगवा क्यों, सावन में इस रंग का क्या है महत्व?
राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए अहम निर्देश
IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा
बिहार के 80.11 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा कराया गणना प्रपत्र : चुनाव आयोग
हवलदार संजय सिंह पुष्पवाण को मरणोपरांत डैग हैमरस्कॉल्ड पदक से सम्मान