Mumbai , 6 अगस्त . अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल ही में भूटान के सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों में से एक, मशहूर टाइगर नेस्ट ट्रेक को पूरा किया. अभिनेत्री ने इस खूबसूरत और रोमांचक अनुभव को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
हुमा कुरैशी ने बताया कि भूटान के टाइगर नेस्ट तक का ट्रेक मुश्किल जरूर था, लेकिन बहुत शांत, और जिंदगी को बदल देने वाला अनुभव रहा.
अभिनेत्री ने इस यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “टाइगर नेस्ट ट्रेक अब मेरी यादों का हिस्सा बन गया है; यह ट्रेक बहुत मुश्किल था लेकिन उतना ही शांत और सुकून भरा भी.”
उन्होंने आगे लिखा, “पारो टकसांग, जिसे टाइगर्स नेस्ट भी कहा जाता है, भूटान में एक बहुत ही सुंदर और ऊंचे पहाड़ पर बना मठ (मंदिर) है. यहां तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बहुत सुंदर और सुकून देने वाला अनुभव होता है. यह ट्रेक 6.4 किलोमीटर लंबा है (आने-जाने मिलाकर). इसे पूरा करने में करीब 6 घंटे लगते हैं.
हुमा ने इससे पहले अपनी भूटान यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिसमें वह पहाड़ों के खूबसूरत नजारों में पोज देती नजर आ रही थी. क्लीप में अभिनेत्री ने शांत झरनों और भव्य पहाड़ी नजारों को भी दिखाया था. इसके अलावा, उन्होंने भूटान के एक म्यूजियम (संग्रहालय) की झलकियां भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं थीं.
दूसरी ओर, हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म ‘बयान’ को आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2025 के लिए चुना गया है. विकास रंजन मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बयान’ इस श्रेणी में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म है.
फिल्म में अनुभवी अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर के साथ-साथ परितोष सैंड, अविजित दत्त, विभोर मयंक, संपा मंडल, स्वाति दास, अदिति कंचन सिंह और पैरी छाबड़ा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं.
इसकी घोषणा के बाद अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने बताया था कि यह फिल्म उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि इसमें उन्हें ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है जिसे वह लंबे समय से करना चाहती थीं.
‘बयान’ फिल्म का प्रीमियर पहली बार दुनिया के सामने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ‘डिस्कवरी सेक्शन’ में होगा—ये ऐसा सेक्शन है जिसमें जो क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो क्वारोन और बैरी जेनकिंस जैसे प्रतिष्ठित फिल्ममेकर्स की फिल्में दिखाई जा चुकी हैं.
–
एनएस/एएस
The post हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया ‘टाइगर नेस्ट ट्रेक’, बताया जीवन बदलने वाला अनुभव appeared first on indias news.
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज