मोतिहारी, 1 अक्टूबर . केंद्र और बिहार Government महिला सशक्तीकरण को लेकर लगातार नए-नए कार्य कर रही है. इसी के तहत Wednesday को मोतिहारी में महिलाओं के लिए स्पेशल महिला सिटी डाकघर खोला गया.
इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राधामोहन सिंह, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार और डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मोतिहारी के छतौनी में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सह डाकघर और मिस्कॉट में महिला डाकघर खोला गया. इन दोनों का उद्घाटन सांसद ने किया.
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि केंद्र Government ने अब पोस्ट ऑफिस को अपडेट कर बैंकिंग सेवा से भी जोड़ दिया, साथ ही महिलाओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए स्पेशल महिला उपडाकघर खोला गया है. इससे महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा. इस डाकघर में ज्यादातर महिलाकर्मी होंगी. स्पेशल महिला उपडाकघर से महिलाएं सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और परिवार का सहारा बनेंगी.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार के लोग सौभाग्यशाली हैं कि आज प्रदेश का तीसरा महिला डाकघर का मिस्कॉट मोहल्ले में लोकार्पण हुआ है. सबसे बड़ी बात महिलाओं को सिर्फ अधिकार देना नहीं, बल्कि उनको अवसर देना है. मैं डाक विभाग को बधाई देता हूं कि महिला सशक्तीकरण की दृष्टि से महिलाओं को अवसर देना बड़ा काम है.
डाक अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने बताया कि डाकघर में सभी कर्मी महिलाएं होंगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रथम पंक्ति में लाना है. महिलाएं सशक्त बनेंगी. दूसरी तरफ छतौनी में भी डाकघर का लोकार्पण किया गया. छतौनी में बड़ा बाजार है, इससे वहां के स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा. वहां पहले कोई डाकघर नहीं था. इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्हें संबंधित कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता था.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने 100% फार्मा टैरिफ पर लगाई रोक, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा...
दशहरा पर 19,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात
डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार देवर-भाभी की मौत
BAN-W vs PAK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सपने में आते हैं भगवान, अपने पास बुलाते हैं... भोपाल की इंजीनियर लड़की ने सपनों के चक्कर में खुदकुशी कर ली