New Delhi, 4 नवंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए Patna पहुंची हैं. अगले तीन दिनों में उनकी 12 और जनसभाएं आयोजित होंगी. एक भाजपा नेता ने इसकी पुष्टि की.
Chief Minister कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, “अगले तीन दिनों तक, Chief Minister पूरे राज्य में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता, सहयोगी पार्टियों के नेता, साथ ही पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता भी होंगे. जनसभाओं के अलावा, Chief Minister रोड शो में भी हिस्सा लेंगी.”
यह Chief Minister का चुनाव प्रचार के लिए बिहार का तीसरा दौरा होगा. इस अति-व्यस्त दौरे में सीएम रेखा गुप्ता तीन दिनों में 12 से 15 निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करेंगी, जिसमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं जहां 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होनी है.
तीन दिवसीय अभियान के दौरान, Chief Minister 4 नवंबर को सीवान, बरहरिया, बैकुंठपुर और आस-पास के इलाकों सहित कई निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी रैलियां, जनसभाएं और रोड शो करेंगी.
5 नवंबर को, उनका अभियान गौरा बौराम, अरवल, गया शहर और औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगा. 6 नवंबर को, वह भागलपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ और दिनारा निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगी. Chief Minister के 6 नवंबर की शाम को New Delhi लौटने की उम्मीद है.
Chief Minister के बिहार शेड्यूल की घोषणा उस दिन की गई जब भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में पार्टी के महासचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की.
इससे पहले एक चुनावी रैली के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोलते हुए उनके 15 साल के शासन को बिहार में कानून-व्यवस्था की कमी और उद्योगों और चीनी मिलों के बंद होने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को कानून-व्यवस्था बहाल करने और राज्य के विकास के लिए श्रेय दिया.
उन्होंने कहा, “लालू और राबड़ी के शासन के दौरान, बिहार में आतंक का राज था. हमारी चीनी मिल जबरन वसूली के कारण बंद हो गई थी. नीतीश कुमार ने आतंक का राज खत्म किया और विकास के दरवाजे खोले हैं.”
Union Minister शाह ने वादा किया कि केंद्र का सहकारिता विभाग बिहार की सभी बंद पड़ी शुगर मिलों को फिर से चालू करने के लिए काम करेगा ताकि गन्ने के किसानों की खुशहाली बढ़ सके.
बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होनी है. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
एससीएच/एएस
You may also like

सेक्टर पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

फारबिसगंज हवाई अड्डा में पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

IND vs AUS: शुभमन गिल-अक्षर बाहर, संजू और रिंकू सिंह को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल

मुख्यमंत्री योगी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में की रैली, कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना

कमरे में महिला के साथ आपतिजनक हालत में था युवक, बेटे ने देखा तो कर दिया हमला, बिना कपड़ो के ही जान बचाने के लिए कूद गया छत से और फिर…….




